शिवपुरी। शांति निकेतन हाइयर सेकेंडरी विद्यालय पोहरी के छात्र ने अभी हाल ही में हुई छतरपुर में 68वीं राज्य स्तर शाल्य क्रीड़ा प्रतियोगिता एथलेटिक्स में चार सो मीटर बाधा दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक प्राप्त किया। अब कृष्ण समाधियां राष्ट्रीय स्तरीय शाल्य क्रीड़ा प्रतियोगिता में राची झारखंड में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व पर इस अवसर पर उनके कोच मृदुल शर्मा प्राचार्य कृष्ण कुमार जैमिनी शांति निकेतन स्कूल पोहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, वरिष्ठ खिलाड़ी शिवनाथ सिंह बैश, भोलू धाकड़ ,दीपेश फड़नीस, अभिषेक परिहार आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें