शिवपुरी। शहर में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए आर.के. मेमोरियल चेस अकेडमी शिवपुरी के द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में आगामी 24 नवंबर को नारायण ई-टेक्नो स्कूल गुना बाईपास रोड पर द्वितीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सचिव पवन वशिष्ठ ने बताया कि सुबह 9:30 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। स्विस लीग आधारित 5 राउंड में खेली जाने वाली प्रतियोगिता का टाइम कंट्रोल 15+5 का होगा। जिसमें दस कैश प्राइज रखे गए हैं। उसमें प्रथम तीन प्रतियोगियों को ट्रॉफी, कैश 4 और 5 को मेडल, कैश और 6 से 10 तक कैश प्राइज दिए जाएंगे। दूसरी ओर अलग-अलग कैटेगरी के 45 से अधिक विजेताओं को जैसे अंडर-18,अंडर-13,अंडर-9 में गर्ल्स और बॉय में अलग-अलग प्रथम पांच प्रतियोगियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे। उसके अलावा यंगेस्ट गर्ल्स ,यंगेस्ट बॉय, बेस्ट डिसएबल, बेस्ट स्कूल को भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित की जाएंगे। और जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:- 8770141032, 9039234605

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें