करैरा (शिवपुरी)। नगर स्थित नगर के प्राचीन बगीचा मंदिर मार्ग पर लोगों द्वारा पांच साल पहले रोपे गए पौधों को अचानक काट दिए जाने से पौधे रोपण करने वाले लोगों में असंतोष व्याप्त हो गया। जिसे लेकर आज संगठित होकर उक्त लोगों ने दोषी लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर करैरा थाने पर नगर निरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। उक्त अवसर पर समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी दिलीप गुप्ता, रामप्रकाश दुबे,ने बताया कि हमने पांच साल पूर्व बगीचा मंदिर मार्ग पर पौध रोपण किया था तथा पांच साल से निरंतर उनकी देखभाल कर पानी डालकर और ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा कर रहे हैं, किंतु गत दिवस अज्ञात लोगों द्वारा उक्त पेड़ों को बेवजह बेरहमी से काट डाला गया है। आरोप है कि आगामी माह में काली कंकाली महाकाली सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बगीचा मंदिर के निकट स्थित काली माता मंदिर पर किया जा रहा है जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक पं धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर द्वारा कथा कही जाना है। जिसकी तैयारियां चल रही है सम्भवतः उक्त तैयारियों के सिलसिले में उक्त पेड़ों को काटा गया जो कि अनुचित है। समाजसेवी दिलीप गुप्ता ने भावुक होते हुए बताया कि जिसने पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक देखभाल कर सींचा हो पेड़ काटने का दर्द वही समझ सकता है। पेड़ को काट देना बहुत आसान है पर लगा कर पेड़ बनाना उतना ही कठिन काम है। ज्ञात हो कि इन दिनों बगीचा मंदिर मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर पर आगामी माह में आयोजित होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर तैयारियां चल रही है तथा कथा स्थल पर साफ सफाई मैदान समतलीकरण कार्य किये जा रहे हैं।इसी सिलसिले में पेड़ों को काटा गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी दिलीप गुप्ता, रामप्रकाश दुबे,युगल किशोर शर्मा पत्रकार, जीतेन्द्र मिश्रा,विनय मिश्रा,रामू तिवारी , कृपालु महाराज, महावीर प्रसाद जैन,रामजी दुबे, सहित अन्य युवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें