करेरा। शिवपुरी के युवा ग़ज़लकार सुभाष पाठक 'ज़िया' को उनके ग़ज़ल संग्रह 'तुम्हीं से ज़िया है ' पर कादंबरी संस्था जबलपुर द्वारा पन्नालाल श्रीवास्तव नूर सम्मान' से सम्मानित किया गया। इसके तहत उन्हें शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और 2100 रूपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। यह गरिमामय आयोजन जबलपुर में 9 नवम्बर को शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया। सुभाष पाठक 'ज़िया' को यह सम्मान मुख्य अतिथि एवं कुलाधिपति संतोष चौबे और महाकवि आचार्य भगवत दुबे जी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
समोहा निवासी सुभाष पाठक 'ज़िया' पेशे से शिक्षक हैं। साहित्य में ग़ज़लकार के रूप में एक अलग पहचान बनाने वाले ज़िया की अब तक पाँच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। और उनके गीत बॉलीवुड फिल्मों में भी आ चुके हैं। ज़िया को अब तक मप्र. उर्दू अकादमी,मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल का 'पन्नालाल श्रीवास्तव 'नूर' सम्मान, 'शाद अज़ीमाबादी' ,पुनर्नवा, अदबी उड़ान ग़ज़लकार सम्मान, साहित्कार शताब्दी सम्मान,हेमंत स्मृति कविता सम्मान और कैलाश गौतम अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। ज़िया ने बताया कि इसी साल उनका गीत संग्रह भी प्रकाशित होने वाला है और कुछ एलबम्स और फिल्मों में गीत आने वाले हैं। जिसका उन्हें बेसब्री से इंतिज़ार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें