ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 65 मैरिज गार्डन एवं होटलों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। 5 टीमें भी गठित करते हुए 24 बिंदुओं को परखने के निर्देश देते हुए तीन दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दे डाले हैं। अगर कमियां मिली तो तालाबंदी, जुर्माना आदि कारवाई होना तय है। बता दें कि ये सभी बिंदु में पार्किंग, सुरक्षा मानक, सीसीटीवी कैमरे, गंदगी, दस्तावेज, टैक्स सहित देर रात तक डीजे और सड़कों पर बारात के जाम आदि जैसे बिंदुओं पर जांच होगी। जिससे सनसनी फैल गई है। ये जारी किए आदेश
कलेक्टर शिवपुरी, श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग शिवपुरी श्री उमेशचन्द्र कौरव के मार्गदर्शन में नगरपालिका शिवपुरी/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित लगभग 65 मैरिज गार्डन एवं होटलों की जांच हेतु जांच दल श्री कैलाश मालवीय नायब तहसीलदार शिवपुरी, श्री अनिल धाकड़ नायब तहसीलदार, श्री अजय परसेडिया तहसीलदार, श्रीमती क्षिप्रा उपाध्याय नायब तहसीलदार एवं श्री प्रमोद शर्मा राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में 05 दल गठित किये गये हैं जो शासन निर्देशानुसार 24 बिन्दुओं पर जांच करेगी। यदि जांच में निर्धारित मापदण्ड पूर्ण होना नहीं पाया जायेगा तो संबंधित मैरिज गार्डन/होटल संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर द्वारा 03 दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें