शिवपुरी। अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 19 एवं 20 नवंबर 2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित होगा इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर एस. एस. खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया की 19 नवंबर को रंगोली, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा l कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र जी जैन विधायक शिवपुरी रहेंगे साथ ही अन्य अतिथि भी रहेंगेl जिले भर के महाविद्यालय से चयनित प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे l 20 नवंबर 2024 को ऑन द स्पॉट पेंटिंग, वाद विवाद, वक्तत्व कला, प्रश्न मंच एवं नाटक विधाओं का आयोजन होगा उक्त दिनांक को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह जी यादव विधायक कोलारस, एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे lडॉक्टर खंडेलवाल ने बताया की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं से चयनित प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जैसा कि विदित है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 3 स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जा रहा है प्रथम स्तर पर जिले भर के महाविद्यालय द्वारा अपने-अपने महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l द्वितीय स्तर पर प्रत्येक महाविद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त करने वालेप्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, तृतीय विश्वविद्यालय स्तर पर जिले से चयनित प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे l

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें