शिवपुरी। कायस्थ समाज एकता समिति एवं कायस्थ समाज शिवपुरी द्वारा आयोजित दिनांक 16 नवंबर 2024 शनिवार को दीपावली मिलन समारोह( अन्नकूट कार्यक्रम) के साथ रंगारंग भजन संध्या का कार्यक्रम उत्सव वाटिका प्राइवेट बस स्टैंड पर रखा गया है जिसमें सभी समाजजन के लोगों ने हजारों लोगों की संख्या में पहुंचकर अन्नकूट प्रसादी को ग्रहण किया जिसमें सर्वप्रथम अन्नकूट समारोह प्रारंभ से पहले भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पुरानी शिवपुरी प्रांगण पर पहुंचकर एकता समिति एवं कायस्थ समाज की टीम ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी को भोग अर्पण किया और मंदिर पर ही कन्या भोज कराकर भारी संख्या में उपस्थित लोगों कोअन्नकूट प्रसाद वितरण किया उत्सव वाटिका में आयोजित अन्नकूट में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही तथा रंग मंच कार्यक्रम में श्री पंकज श्रीवास्तव श्री सरिता श्रीवास्तव एवं साहू जी एवम जूनियर वंश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा जिन्होंने भजन संध्या में मंच का संचालन का सफलतापूर्वक किया।
निवेदक जुगल किशोर श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष,दिलीप श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष कायस्थ समाज शिवपुरी एवम एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव अध्यक्ष ,कायस्थ समाज एकता समिति शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें