Sound of explosion in Shivpuri: शिवपुरी में आज बुधवार की दोपहर करीब 1.15 बजे जोरदार धमाका हुआ तो शिवपुरी थर्रा उठी। खिड़की, दरवाजे से लेकर टीन शेड हिले तो लोग भूकंप आने की आहत समझ घर छोड़कर घरों से बाहर निकल आए। हर तरफ तेज आवाज की चर्चा हो रही थी लेकिन पता नहीं चला कि ये आवाज कहां से आई। हर व्यक्ति अपने घर, दुकान, गोदाम के आसपास से इस आवाज के आने की बात कहता दिखा लेकिन हकीकत किसी को ज्ञात नहीं थी। आपको बता दें कि तीन साल में तीसरी बार ऐसी खतरनाक आवाज आज फिर बुधवार की दोपहर 1:15 पर आई जो न सिर्फ शहर शिवपुरी बल्कि आसपास तहसीलों में भी सुनी गई। यही आवाज थी जिसके जोरदार धमाके की गूंज ने लोगों को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया। हालांकि आवाज कहां से और कैसे आई किसी को कुछ पता नहीं चला। शिवपुरी शहर में पार्षद तारा राठौर के मकान में लगी खिड़की टूटने की भी खबर और तस्वीरें सामने आई है जो हमने आपको सबसे पहले खबर के साथ दिखलाई। इधर बड़ौदी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से विवेक जैन ने भी फैक्ट्री में जोरदार धमाके की आवाज सुने जाने ओर तीन शेड कम्पन की बात दोहराई। उन्होंने दिवाली के दिन भी एक तेज आवाज की बात कही। इधर झांसी रोड, महाराणा चौक के पास बीमा कंपनी, गांधी नगर, विवेकानंद कॉलोनी आदि के लोग सड़कों पर दिखाई दिए। एक दूसरे को फोन लगाते दिखाई दिए।
लोगों को याद है तीन बार कब आई आवाज
लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी तरह के धमाके की आवाज तीन साल में दो बार आई थी, इससे पहले 31 अगस्त 2022 और 15 अप्रैल 2024 को सुनाई दी थी फिर तीसरी आज सुनाई दी, तब भी लोगों में खौफ पसर गया था। इसके बाद प्रशासन ने बताया था कि ये सुपर सोनिक हवाई जहाज की बूम थी। जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे सुपर सोनिक साउंड बैरियर बताया था। प्रशासन का तर्क था कि जब कोई फाइटर प्लेन अपनी निर्धारित ऊंचाई से नीचे उड़ते हुए स्पीड को बूस्टअप करता है तब इस घटना को सुपर सोनिक साउंड बैरियर कहा जाता है और उसके कारण ही जोरदार धमाके की आवाज
के साथ कंपन महसूस होता है। हालांकि बुधवार को आई आवाज पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। इस धमाके के पीछे प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है।
मिराज की हर दिन प्रैक्टिस, मिग 29 भी उड़ान भरते हैं ग्वालियर से
हम दावा तो नहीं कर रहे लेकिन अनुमान के मुताबिक इस आवाज का कनेक्शन आकाश में मिग 29 और मिराज की प्रैक्टिस से हो सकता है। हर सुबह मिराज की तेज गर्जना तो हम सुनते ही हैं और दो दिन पहले मिग 29 का आगरा में हुआ क्रैश बताता है कि इन दिनों प्रैक्टिस जारी है, हो सकता है ये सुपर सोनिक बूम की ही आवाज हो। दूसरी बात अगर भूकंप होता तो भोपाल से आधिकारिक बयान सामने आया होता। कुल मिलाकर आवाज किसकी थी ये फिलहाल एक दम साफ नहीं हो सका।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें