शिवपुरी। शहर में मड़ीखेड़ा पेयजल की सप्लाई एक बार फिर ठप करने की तैयारी है। 10 नवंबर से शेष 4 किमी हिस्से में डीआई पाइप लाइन बिछाने के लिए आखिरी शटडाउन नपा ने लेने की बात कही है। जो 15 से अधिकतम 20 दिन का होगा। नपा का दावा है कि इस नई लाइन के बिछ जाने के बाद पानी की समस्या नहीं रहेगी। सीएमओ ईशांत धाकड़ के अनुसार नपा 28 नवंबर के पहले काम पूरा कर लेगी। इसके लिए 2 किमी लाइन का पाइप उपलब्ध है और शेष पाइप की खेप भी आना शुरू हो गई है।
जहां लाइन बदली वहां ओके, जहां पुरानी हो रही पंचर
आपको बता दें कि 22 किमी हिस्से में 4 किमी (डक्टाइल आयरन) DI लाइन सिटी साइड में नहीं जोड़ी जा सकी। कुछ लाइन बिछाई जा चुकी है और कुछ बिछाकर उसे जोड़ना बाकी है। उधर मड़ीखेड़ा डेम से फिल्टर ओर खूबत से नए बायपास तक लाइन बिछाने के बाद टेस्टिंग में पाइप सही फिट मिले जबकि पुरानी थीगड़े वाली लाइन अभी पंचर हो रही है। जब 22 अक्टूबर से सप्लाई शुरू हुई तबसे तीन बार मेडिकल कॉलेज और कत्था मिल परिसर के बाहर पाइप लाइन में 15 दिन में तीन पंचर हुए। जिसके चलते पानी की सप्लाई शहर में प्रभावित रही। ऐसे में जब तक पूरे डीआई पाइप लाइन को एक साथ कनेक्ट नहीं किया जाएगा तब तक यही हालात रहेंगे। इससे बचने के लिए अधिकारियों को अब जीआई
पाइप लाइन का उपयोग पूरी तरह से बंद करना होगा। नगर पालिका के जल प्रभारी एई सचिन चौहान की मानें तो 4 किमी के हिस्से में मड़ीखेड़ा से सतनवाड़ा तक का क्षेत्र शामिल है। यहां डीआई पाइप लाइन बदलना है। इसके साथ आधा किमी हिस्से में बटालियन से लेकर कठमई तक का हिस्सा शामिल है, जहां लाइन बदलना है। जिससे बार-बार शटडाउन की स्थिति न बने।
साफ है कि 4.5 किमी के हिस्से में डीआई पाइप लाइन बिछना है तो इसे पूरा करने के लिए अब एक बार फिर से 10 नवंबर से पानी पर शटडाउन की तैयारी है।
28 के पहले काम पूरा कर लेंगे
10 नवंबर से हमारा आखिरी शटडाउन रहेगा। जो 15 से अधिकतम 20 दिन का होगा। इस लाइन के बिछ जाने के बाद पानी समस्या नहीं रहेगी। 28 नवंबर के पहले हम पूरा काम कर लेंगे। 2 किमी लाइन का पाइप हम पर उपलब्ध है और तब तक शेष पाइप भी आ जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें