
#धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर रवीन्द्र के निर्देश पर एसडीएम की टीम का छापा, आधार समाधान केन्द्र महल कॉलोनी शील्ड, दुकान मालिक नीरज परिहार के साथ मिलकर रिंकू परिहार अवैधरूप से 300 रूपये प्रति व्यक्ति लेकर बनाता मिला आधार कार्ड
शिवपुरी। नगर में अवैध ढंग से रुपए लेकर आधार कार्ड बनाते हुए एक सरकारी कर्मचारी को मशीन सहित एसडीएम उमेश कौरव की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। मशीन जब्त कर कार्यालय सील कर दिया गया है। उक्त कारवाई नगर में महल कॉलोनी स्थित आधार कार्ड पर अंजाम दी गई। एसडीएम कौरव ने बताया कि आज दिनांक 12/11/2024 को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार श्री उमेशचन्द्र कौरव एसडीएम शिवपुरी, लोकसेवा प्रबंधक श्री रवि शर्मा, डीजीईएम श्री रामकिंकर शर्मा द्वारा आधार समाधान केन्द्र महावीर पैथोलोजी के पास महल कोलोनी शिवपुरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें दुकान मालिक नीरज परिहार के साथ मिलकर रिंकू परिहार द्वारा अवैधरूप से 300 रूपये प्रति व्यक्ति लेकर आधार कार्ड बनाये जा रहे थे। रिंकू परिहार की ड्यूटी पीएमजन मिशन अन्तर्गत पीवीटीजी के आधार कार्ड अद्यतन एवं अपडेशन करने हेतु कोटा नाका कोलारस लगाई गई थी. परन्तु रिंकू परिहार द्वारा दुकान पर मशीन चलाई जा रही थी एसडीएम द्वारा गठित टीम कर मौके पर जाकर आधार मशीन से संबंधित समस्त मशीनरी जब्त कर दुकान को शील्ड कर दिया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें