*सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियो द्वारा वृद्ध जन अतिथियों को पुष्प कुछ भेंट किया गया
शिवपुरी। बच्चे देश का भविष्य हैं उन्हें जिस तरह के सांचे में ढाला जाएगा वे उसी तरह से बड़े होंगे। इसीलिए उन्हें अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए। कुछ इसी तरह की कोशिश शहर के जानेमाने बैडमिंटन, टेबिल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने की। दरअसल बीते दिनों उन्होंने तीन दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस लीग प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसके विजेता पुरस्कृत किए जाने थे। कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होता लेकिन इससे इतर निखिल इन विजेता बच्चों को वृद्ध आश्रम लेकर पहुंचे। यहां वृद्ध आश्रम में रह रहे प्रभुजियों को उन्होंने मुख्यअतिथि बनाया, फिर उनके हाथों से हो बच्चों को बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस लीग के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित करवाए। ये देखकर सभी वृद्ध जन विजेता उप विजेता एवं अन्य खिलाड़ियों को देखकर काफी खुश हुए और ऐसे ही अपने जिले प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने, खूब तरक्की करने का आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मददगार होते हैं।
भावुक पल भी आया जब
वहां कुछ आदरणीय प्रभुजी भावुक मुद्रा में भी आ गए थे जब उन्हें यह पता चला कि आज टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन का पुरस्कार वितरण उनके द्वारा होना है और मुख्य अतिथि एवं अतिथियों की आसंदी पर आज वही लोग बैठने वाले हैं।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में लीग कम नॉकआउट के आधार पर आयोजीत की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट मैचेस के आधार पर बालक एवं बालिका की सबजूनियर ,जूनियर कैटेगरी में खेली गई।
*प्रतियोगिता परिणाम
*बैडमिंटन
*जूनियर बालक वर्ग
विजेता : आर्यमन खंडेलवाल
उपविजेता : अंश सिंघल
*बालिका वर्ग
विजेता : कनक अग्रवाल
उपविजेता : मौली गुप्ता
*सब जूनियर बालक वर्ग
विजेता : शिवांश पाराशर
उपविजेता: जक्श चौकसे
*टेबल टेनिस
बालक वर्ग में
विजेता : शिवम धाकड़
उपविजेता : काव्याँश राठौर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें