Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: वाह री नपा, अशोक विहार कॉलोनी की सड़क पर जमा हो रहा था सीवर, नाली का पानी, निराकरण करने गई नपा टीम ने घरों के पीछे खोदी ऐसी नाली जिसकी निकासी ही नहीं

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर की अशोक विहार कॉलोनी में नाली न होने से सड़क पर सीवर, घरों का गंदा पानी जमा होता है, इसकी निकासी के लिए निदान करने शुक्रवार को जब नपा की टीम पहुंची तो नया बखेड़ा खड़ा कर आई है। घरों के पीछे नपा ने जो नाली का निर्माण शुरू किया उसके पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है। यहां के निवासी डाक घर के अधिकारी अविनाश फाल्के ने बताया कि नपा सड़क पर गंदा पानी भरना बंद करा रही है ये तो ठीक लेकिन ऐसी नाली किस काम की जिसका पानी आगे जाने का रास्ता तक नहीं। जबकि कॉलोनी के कुछ लोग अपने घरों के सीवर तक को सड़क पर छोड़े हुए हैं। आज जब नपा की टीम पहुंची तो बिना किसी पूर्व सूचना के नाली निर्माण शुरू कर दिया और जब हमारी बुजुर्ग मां ओर फिर मैने नपा अधिकारी, सीएमओ से बातचीत की परमिशन दिखाने की बात कही तो बोले rti लगाकर ले लीजिए। फाल्के ने कहा कि नपा को जनता की बात सुननी चाहिए मनमानी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने एक पत्र भी जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को भेजा है।
ये भेजा है कलेक्टर को पत्र
आदरणीय जिलाधीश महोदय
जिला- शिवपुरी , मध्य प्रदेश ,
विषय – नगर पालिका शिवपुरी की टीम द्वारा अशोक विहार कॉलोनी में अनाधिक्र्त तरीके से कुछ रहवासियों के घर के पीछे से मल – मूत्र वाला दूषित पानी निकासी के लिए नाली के निर्माण के संबंध मे।
महोदय ,
उपरोक्त विषय में सूचित करना चाहते है कि अशोक विहार कॉलोनी , शिवपुरी में मल – मूत्र वाला एवं वेस्ट दूषित पानी को घर के बगल में बने हुए सोखता गड्ढा में एकत्रित किया जाता है एवं समय पर गड्ढे की सफाई कराई जाती है , यही व्यवस्था चली आ रही है एवं इस व्यवस्था से अब तक सड़क पर पानी एकत्रित होने की समस्या नही होती थी । किन्तु कुछ समय से कुछ रहवासियों द्वारा अपने घर का मल –मूत्र वाला व वेस्ट पानी जो कि दूषित है सोखता गड्ढा में न छोड़ते हुए इस तरीके से छोड़ा जा रहा है कि यह पानी सड़क पर एकत्रित हो रहा है एवं सड़क से आने जाने वाले राहगीरो को बहुत समस्या हो रही है एवं यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है । संभवतः इस समस्या की शिकायत कुछ लोगो द्वारा की गई होगी , जिसके solution के लिए आज दिनांक 21.11.2024 को नगर पालिका की टीम आयी एवं बिना किसी नोटिस / आदेश की कॉपी दिये घर के पीछे की गली में खुदाई शुरू कर दी । उस समय मेरे घर पर केवल मेरी माता उपस्थित थी एवं जब उन्होने खुदाई के लिए आदेश की कॉपी मांगी तो नगर पालिका टीम ने कहा कि “ हमारे पास आदेश है साहब लेकर आ रहे है उनही से मांगना “। नगर पालिका के इंजीनियर से मैंने फोन पर बात भी कि लेकिन वो आदेश की कॉपी नही दे पाये , उसके बाद मैंने CMO  सर से फोन पर बात की वो बोले की हमने टेंडर दिया है आदेश चाहिए तो RTI लगा दो । इस प्रकार से जबरन रूप से नाली खोदने का illegal प्रयास किया गया । यह कार्यवाही पूर्ण रूप से illegal , असंवेधानिक व न्याय संगत नही है व आम नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन करती है इस कार्यवाही पर हमे आपत्ति है ,  इसके कारण नीचे बिन्दुवार लिखता हू ---
नगर पालिका द्वारा बिना किसी समुचित योजना व आदेश  के नाली खुदाई का निर्णय लिया गया अर्थात क्या  टीम को ये नही पता है कि नाली का मल मूत्र वाला दूषित पानी किसी के घर के पीछे से नाली खोदकर नही निकाला जाता है जबकि  इसे sewer line में छोड़ा जाता है कुछ ही मीटर की दूरी पर sewer line है तो ये पानी उसमे क्यू नही छोड़ रहे है ?
टीम के पास इस बात का भी कोई जवाब या योजना नही है कि नाली का मल मूत्र वाला दूषित पानी जाएगा कहाँ ? यह पानी घरो के पीछे की नाली में ही एकत्रित हो जाएगा क्यूकि आगे इस पानी के निकास की कोई योजना नगर पालिका के पास नही है जिसके कारण यह पानी या तो नाली मे एकत्रित रहेगा या बगल वाले प्लॉट पर । जिसके कारण आस पास के रहवासियों को गंभीर स्वास्थ्य की हानि होने की आशंका है । एक तरफ शासन यह कहता है की अपने आस पास दूषित पानी एकत्रित न होने दें इससे गंभीर बीमारी जैसे डेंगू आदि होने का खतरा है एवं दूसरी ओर इस प्रकार की नाली का निर्माण करके पानी को एकत्रित करने का प्रयास करता है । यह तो सरासर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है जो कि इस प्रकार की गेर योजना वाली नाली के निर्माण से होगा।
ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत का कागजो में ही हल निकालना है बाकी जनता को परेशानी होती रहे शासन को कोई फर्क नही पड़ता । महोदय , इस प्रकार से हल निकलेगा तो 4 लोगो कि समस्या जरूर कम हो जाएगी लेकिन दूसरे 4 लोगो के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी ।
प्रभावित लोगो के साथ चर्चा किए बिना व दोषी लोगो से बात किए बिना इस प्रकार का हल निकालना कहाँ तक न्यायोचित है ? ( It is an ex-parte oral order where no written order exist).
महोदय , इसलिए आपसे निवेदन है कि इस समस्या का निराकरन करने के लिए सारे प्रभावितों को सूचना देकर अधिकारियों के समक्ष एक बैठक की जाए व न्याय संगत निर्णय लिया जाए जिससे की किसी को भी किसी प्रकार की समस्या न हो । साथ ही साथ यह भी कहना चाहूँगा कि बिना किसी योजना व लिखित आदेश की तामीली के घरो के पीछे से नाली निकालना व कागजो में समस्या को बंद कर देना यह न्याय संगत नही है ।
आपसे न्याय की अपेक्षा में .. आपका आभारी












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129