Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "परख" करने "चयनित स्कूलों में पहुंचे" "डीपीसी", कहीं "बच्चे", तो कहीं "शिक्षक" मिले "नदारद"

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* दिसम्बर में होना है परख शैक्षणिक सर्वेक्षण, कई सैम्पल शालाओं में ही स्थिति मिली खराब, कार्यवाही की तैयारी
शिवपुरी। भारत सरकार द्वारा 4 दिसम्बर को एक साथ सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक सर्वेक्षण होने जा रहा है जिसे परख सर्वेक्षण नाम दिया गया है। शिवपुरी जिले में भी 93 स्कूल इस सर्वेक्षण के लिए चयनित किए गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार पोहरी क्षेत्र के ऐसे ही कुछ चयनित स्कूलों में एपीसी उमेश करारे और मुकेश पाठक सहित फ्लैन प्रोफेशनल रितिका प्रजापति के साथ पहुंचे, जहां कुछ शालाएं तो विधिवत और व्यवस्थित संचालित मिलीं, लेकिन कई स्कूल ऐसे थे जहां छात्र उपस्थिति बेहद न्यून मिली तो एक स्कूल में शिक्षक हस्ताक्षर कर नदारद थे। इन स्कूलों में एफएलएन पर अपेक्षित कार्य नहीं हुआ तो कहीं दक्षता स्तर बेहद कमजोर पाया गया। ऐसे लापरवाह स्कूलों के शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। 
कहां, क्या मिली स्थिति...
डीपीसी सिकरवार अपनी टीम के साथ 11.20 बजे हाईस्कूल परिच्छा पहुंचे, जहां कक्षा 9 में उपस्थिति बेहद कम थी, हालांकि अन्य व्यवस्थाएं ठीक थीं। इसके बाद दोपहर 12 बजे एकीकृत मावि चकराना का निरीक्षण किया, जहां परख सर्वेक्षण के लिए चिन्हित कक्षा 3 में 14 में से सिर्फ 1 छात्र मौजूद मिला। यहां कुल 168 बच्चों में से भी सिर्फ 36 मौजूद थे। एनएएस की तैयारी भी नहीं कराई गई थी और दक्षता स्तर भी बेहद खराब मिला। दोपहर 12.25 पर अनुदान प्राप्त प्राथमिक विद्यालय सोनीपुरा में छात्र उपस्थिति संतोषजनक थी और टीचर पढ़ाते मिले, वहीं 2.40 बजे जब टीम एकीकृत मावि बमरा पहुंची तो यहां हालात बेहद
(फोटो: पोहरी क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करते डीपीसी व उनकी टीम।) 
खराब थे। प्राथमिक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर तो थे, लेकिन वह नदारद थे उन पर कठोर कार्यवाही की जा रही है। यहां भी छात्र उपस्थिति बेहद कम पाई गई। माध्यमिक कक्षाओं में दर्ज 145 में से महज 23 जबकि प्राथमिक में 117 में से सिर्फ 24 छात्र उपस्थित मिले। इन खामियों वाले स्कूलों से परे प्राथमिक विद्यालय सरजापुर शाम 3.40 बजे विधिवत संचालित मिला। शाला भवन व परिसर साफ सुथरा था तो वहीं दर्ज 102 छात्रों में से 62 उपस्थित थे। 
ये बोले डीपीसी 
 4 दिसम्बर को जिले के 93 चयनित स्कूलों में परख शैक्षणिक सर्वेक्षण होना है। इसी क्रम में आज पोहरी की कुछ चयनित शालाओं का निरीक्षण किया, जहां गंभीर अनियमितता मिलीं हैं उन पर नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही कर रहे हैं।
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी शिवपुरी














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129