Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग के 9 कर्मचारी निलंबित, 91 को थमाया कारण बताओ नोटिस, चार बीएमओ सहित एक सैकडा अधिकारी, कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

रविवार, 24 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी 24 नबम्वर 2024।।स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीव्हीटीजी, सीनीयर सीटिजन एवं वीओसीडब्लू वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूतम उपलब्धि, लापरवाही व निरीक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने जैसे कारणों के चलते 04 बीएमओ, 08 बीसीएम, 08 वीपीएम, 69 सीएचओ, 01 नेत्र सहायक सहित एक सैकडा कर्मचारियों कार्यवाही की गई है। इनमें से 9 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है वहीं शेष को नोटिस जारी किया गया है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी की पहली प्राथमिकता पर आदिवासी, गरीब व पिछडे वर्ग के आयुष्मान कार्ड तैयार कराकर उन्हें लाभ प्रदान कराना है। इसके लिए वह निरंतर बैठक, निरीक्षण करने के साथ चेतावनी भी दे रहे हैं। इसके बावजूद पीव्हीटीजी वर्ग, सीनीयर सीटिजन एवं बीओसीडब्लू वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने, उनकी मोनीटरिंग कार्य करने में लापरहवाही को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारियों, सीएमएचओ की अनुशंसा पर स्वंय कलेक्टर शिवपुरी व उनके निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि वाले 04 बीएमओ, 08 बीसीएम, 08 बीपीएम, 69 सीएचओ और नेत्र सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं विकासखंड पिछोर 04 सुपरवाईजर, खनियांधाना विकासखंड से 03 एमपीडब्यू , बदरवास विकासखंड से 01 एमपीडब्लू व पोहरी विकासखंड से 1 एलएचव्ही को निलंबित किया गया है। 
इन्हें हुआ कारण बताओ नोटिस जारी
 पीव्हीटीजी, सीनीयर सीटिजन एवं बीओसीडब्लू वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यूनतम उपलब्धि वाले विकासखंड पिछोर के प्रभारी बीपीएम अखिलेश कनेहरिया, प्रभारी बीसीएम विवेक पचौरी एवं 16 सीएचओ, विकासखंड करैरा के प्रमुखखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा, बीसीएम अवधेश गौरैया एवं प्रभारी बीपीएम श्री विजय सोनी एवं 06 सीएचओ, विकासखंड खनियांधाना के प्रभारी बीएमओ डॉ.अरूण झस्या , प्रभारी बीसीएम हरीश चौरसिया, प्रभारी बीपीएम मोहन गुप्ताभ एवं 5 सीएचओ, विकासखंड बदरवास प्रभारी बीएमओ डॉ चेतेन्द्रि कुशवाह, बीसीएम दुर्गादास धनोलिया , बीपीएम सुमन बडोले एवं 6 सीएचओ, विकासखंड नरवर से बीएमओ डॉ एलडी शर्मा, बीसीएम सोनू जैन , प्रभारी बीपीएम अजयकांत गहलोत एवं 11 सीएचओ विकासखंड पोहरी से वीपीएम सतेन्द्र पटेरिया, बीसीएम शेर सिहं रावत एवं 12 सीएचओ, विकासखंड सतनवाडा से बीसीएम संतोष शर्मा, वीपीएम पूर्णिमा शर्मा एवं 6 सीएचओ, विकासखंड कोलारस से बीसीएम विवेक पचौरी , वीपीएम रजनीश श्रीवास्ततव एवं 7 सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये । इसके साथ ही एक नेत्र सहायक जितेन्द्र रघुवंशी विकासखंड बदरवास को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।   
इन पर गिरी निलंबन की गाज
आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं मॉनिरिंग में लापरवाही बरतने वाले 04 सुपरवाईजर वीके शर्मा पिछोर, वीरेन्द्र गुप्तां पिछोर, खेमराज आदिवासी पिछोर, सुखदेव पांडे पिछोर को निलंबन किया गया इसी प्रकार 04 एमपी डब्लू को निलंबित किया गया है जिनमें विकासखंड बदरवास से मुकेश शर्मा एमपीडब्यू, प्रकाशचंद राजपूत एमपीडब्लू, खनियांधाना, ओमप्रकाश जाटव खनियांधाना, संजय गुप्ता एमपीडब्लू खनियांधाना को निलंबन किया गया। इसके साथ ही पोहरी विकासखंड से एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।आयुष्मान कार्ड मोनीटरिंग कार्य में रूची न लेने पर 4 एमपीडब्ल्यू को सीएमएचओ ने निलंबित कर दिया है। इनमें संजय गुप्ता खनियाधाना को निलंबित करते हुए नरवर अटैच किया गया है। जबकि ओमप्रकाश जाटव को खनियाधाना से निलंबित पश्चात कोलारस भेजा गया है। इसी तरह प्रकाशचंद राजपूत को खनियाधाना से निलबित करते हुए करैरा भेजा है। जबकि मुकेश शर्मा को बदरवास से निलंबन करते हुए पोहरी अटैच किया है। सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने खंड चिकित्सा अधिकारी खनियाधाना एवं बदरवास के प्रतिवेदन पर इन सभी को निलंबित किया है।
ये है आरोप
जारी निलंबन पत्र में इन सभी एमपीडब्ल्यू को दिनांक 24.11.2024 को 70+ सीनियर सिटीजन एवं बीओसीडब्ल्यू एवं पीव्हीटीजी कार्डों की माननिटरिंग के कार्य से बिना किसी पूर्व सूचना के कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के आरोप में म.प्र. सिविल सेवाआचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम (i), (ii), (iii) का उल्लंघन कर
अनुशासनात्मक कार्यवाही का भागी बना लेने के फेर में म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण
नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय से दूर पदस्थ किया  है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129