ग्वालियर। नागरिकों की भागीदारी से बेहतर ढंग से सामुदायिक विकास होता है। यदि सभी मिलकर अपने शहर और धरोहर को संरक्षित कर शहर के विकास में योगदान दें तो हम निश्चित तौर पर विकास की नई इबारत लिख सकते हैं। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) में उद्भव संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। सेंटर डायरेक्टर डॉ. केशव पाण्डेय ने कलेक्टर चौहान को शहर के विकास में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमडी पाराशर, विजय पाराशर, पीडी पाण्डेय, सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह, राजेंद्र मुदगल, विजय पाण्डेय, मंजू सोनी, महेश मुदगल, मनीष मौर्य, रामबाबू कटारे, डॉ. एजाज खानूनी, आशीष मिश्रा, हरीश पाल, मनोज अग्रवाल, आलोक द्विवेदी, अरविंद जैमिनी, आशा कुमार, सचिन पाण्डेय, विवेक सुड़ेले एवं संतोष वशिष्ठ मौजूद थे।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें