Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: "धरती और पर्यावरण संरक्षण" के प्रति "जागरूकता" का संदेश देने "हार्टफुलनेस रन" में 5 किमी "दौड़े शहर के सैकड़ों लोग", सामूहिक जागरूकता का किया उदाहरण पेश

सोमवार, 18 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए ग्रीन हार्टफुलनेस रन का शिवपुरी में 17 नवंबर 2024 को भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ों में से एक साबित हुई, जिसमें शिवपुरी में 500 से अधिक तथा भारत में लगभग 18,000 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
हार्टफुलनेस  आध्यात्मिक संस्थान की मेजबानी में आयोजित पाँच किलोमीटर की यह दौड़ 17 नवंबर को सुबह 7:30 बजे  फ्लैग पॉइंट  हार्टफुलनेस नि:शुल्क ध्यान केंद्र, पार्थ अकेडमी, कलेक्टर कोठी के सामने शिवपुरी से प्रारंभ होकर, माधव चौक , गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, पौहरी चौराहा से पीएस रेसिडेंसी होते हुए वापस हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र, पार्थ अकेडमी पर समाप्त हुई। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि CRPF  के IG श्री विक्रम सहगल जी थे. आईजी सहगल ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए बताया कि राजस्थान में अपने कार्यकाल के दौरान आपने 7 लाख से अधिक का वृक्षारोपण किया है. हार्टफुलनेस संस्था के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होंगे। पर्यावरण में सुधार आज की महती आवश्यकता है।  
IG सहगल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है वह गंभीर चिंता का विषय है। आपने एक उदाहरण देते हुए बताया कि किसी वरिष्ठ चिकित्सक ने यह कहा है कि पहले जब हम फेफड़ों का ट्रीटमेंट करते थे तो लंग्स अंदर से लाल दिखाई देते थे लेकिन आज प्रदूषण के कारण लंग्स मैले दिखाई देते हैं।  दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति यह है कि औसतन 20 सिगरेट के बराबर का प्रदूषण आम आदमी में देखा जा रहा है।  
उन्होंने मंच से आश्वस्त किया कि हार्टफुलनेस के इस पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में CRPF आपके साथ है और हम आपके साथ मिलकर वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेंगे. आई जी ने सीआरपीएफ में वृक्षारोपण हेतु हार्टफुलनेस टीम को आमंत्रित भी किया है.
मंच पर आसीन रेड क्रॉस सोसाइटी के  उपाध्यक्ष श्री आलोक एम इंदौरिया जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में उपस्थित सभी जन समुदाय को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हार्टफुलनेस के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में जन जागरूकता को लेकर किया जा रहा यह कार्य अभिनंदनीय है।  इससे निश्चित रूप से शहर  में पर्यावरण के प्रति कहीं ना कहीं जागरूकता आएगी और लोग वृक्षारोपण के पुण्य कार्य में भागीदार बनेंगे. इससे न केवल शिवपुरी शहर का भला होगा बल्कि इस क्षेत्र में अन्य संस्थाएं भी इससे प्रेरित होकर वृक्षारोपण के कार्य में आगे आएंगी। 
कार्यक्रम का संचालन पार्थ अकेडमी और द्रोणाचार्य लाइब्रेरी के संचालक श्री आलोक शर्मा  ने किया. उन्होंने बताया कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, पेड़ और अन्य जीवों की विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण और धरती के ईको सिस्टम को बचाने की दिशा में लोगों को जागरूक करना है। 
हार्टफुलनेस संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हार्टफुलनेस संस्था कि केंद्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा ने प्रदान की। जया जी ने प्राणाहुति आधारित हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति , तनाव मुक्ति हेतु शुद्धिकरण की क्रिया , यौगिक ऊर्जा के बारे में बताया साथ ही रिलैक्सेशन एवं ध्यान का अनुभव भी कराया।  
दौड़ के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । 
इस दौड़ में सभी उम्र के महिला और पुरुष धावकों ने भाग लिया। दौड़ में निम्न  विभिन्न सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं - CIAT CRPF, ITBP,  SAF ,  NTPI ,  MEDICAL COLLEGE, बाल शिक्षा निकेतन(छिब्बर), हैप्पी डेज , गणेशा ब्लेस्ड, सेंट बेनेडिक्ट, तात्या टोपे स्कूल,  एकता पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल , मदर टेरेसा, शा. उत्कृष्ट विद्यालय, प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल, पीजी कॉलेज शिवपुरी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन-
इनर व्हील क्लब, पतंजलि योगपीठ , मातृशक्ति संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि के सदस्यों ने भी इस दौड़ में भागीदारी की .
सामूहिक दौड़, विशेष आकर्षण
प्रतिभागियों ने ध्यान सत्र के माध्यम से मानसिक शांति और प्रकृति के महत्व को समझा। दौड़ ने हर कदम के साथ पर्यावरण के लिए एक नई दिशा का संदेश दिया.
नव ऊर्जा, नई पहचान
इस ऐतिहासिक आयोजन ने शिवपुरी को विश्व के पर्यावरण संरक्षण मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई. शिवपुरी वासियों ने हर कदम प्रकृक्ति को समर्पित करते हुए सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाया. यह आयोजन केवल शिवपुरी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक संदेश बन गया.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129