Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट खबर : आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। Rule Change: क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक ये नहीं बल्कि 7 बदलाव 1 नवम्बर से अमल में आ गए हैं जिनका असर आम जिंदगी पर पड़ेगा. इस क्रम में 19KG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, जबकि ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
हर महीने की तरह इस महीने यानी 1 नवंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव हो गया है, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. 19 केजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, जबकि ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव हुआ है. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से नियम में बदलाव हुआ है. 
पहला बड़ा बदलाव-  ट्रेन टिकट बदलाव 
भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर 2024 से 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है. 
दूसरा बदलाव- यूपीआई को लेकर बढ़ी लिमिट 
1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्‍लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अब UPI Lite यूजर्स ज्‍यादा पेमेंट कर सकेंगे. RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है. इसके अलावा, एक और बदलाव हुआ है, जिसमें कहा गया है कि UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा. नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे. 
तीसरा बदलाव- 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं
नवंबर में बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे. नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहेंगी. इन Bank Holidays के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शंस निपटा सकते हैं. ये सर्विस 24X7 चालू रहती हैं.  
चौथा बदलाव - LPG गैस के दाम बढ़े 
नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price Hike) में इजाफा किया गया है. आज से 62 रुपये LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम (19kg LPG Price) में इजाफा किया है. कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. 
पांचवा बदलाव- ATF और CNG-PNG के रेट 
LPG गैस के साथ ही सीएनजी-पीएनजी के दाम में इजाफा किया जाता है, लेकिन इस महीने इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में संशोधन किया गया है. बीते कुछ महीनों में हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है. अक्‍टूबर में एटीएफ के दाम 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए थे. हालांकि अब इसके दाम बढ़े हैं और दिल्‍ली में इसकी कीमत 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुकी है.
छटवा बदलाव- क्रेडिट कार्ड के नियम बदले 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा. इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज (Utility Services) में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा.
7वा बदलाव- मनी ट्रांसफर का नियम 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है. 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129