Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट : मिलिए विपिन सचदेवा से डिस्कबरी पर सीखा कैसे पकड़ते सांप, धीरज उप्पल के घर निकला सांप, तो किया रेस्कयू

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती, ज्ञान कहीं से भी हासिल किया जा सकता है बस ये ध्यान रखना आवश्यक है की ज्ञान जिस जगह से लिया जाये वह विश्वसनीय हो, हम उसके गुण दोष के बारे में जानते हों।
जी हाँ, शिवपुरी के एक युवा विपिन सचदेवा इन दिनों खासी चर्चा में हैं हालांकि उनको लेकर ये चर्चा कोई रील बनाने या गीत गाने को लेकर नहीं हो रहीं बल्कि ऐसे काम को लेकर हो रही है जो सौ प्रतिशत रिस्की हैं, लेकिन कुछ लोग रोहित शेट्टी की फिल्मों की तरह रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में जिगरा रखते हैं तो ऐसे ही हैं विपिन सचदेवा जिन्होंने अपनी लाइफ का कल चौथा साँप पकड़ा यानि रेस्कू किया और सांप को जंगल में छोड़ आए। ये साँप ट्रांसपोर्टर धीरज उप्पल के घर पर निकला था। दीवाली पर ज़ब धीरज पूरी तैयारी करके लक्ष्मी आगमन की प्रतीक्षा में थे उसके पहले दोपहर एक बजे घर में एक 5 फ़ीट लम्बा सांप प्रकट हो गया, चुंकि धीरज के विपिन जी मित्र हैं तो वे जानते हैं की विपिन सांप पकड़ने में महारत हासिल कर चुके हैं तो वे खबर मिलते ही विजय पुरम जा पहुंचे और resku कर सांप को सकुशल पकड़ लिया फिर जंगल में छोड़ आए। 
डिस्कबरी पर सीखा कैसे पकड़ते सांप, मगरमच्छ 
गूगल भंडार से आप अच्छी बुरी सभी तरह की जानकारी ले सकते हैं। इसी के चलते मेडिकल रिपरेंजेटिव विपिन सचदेवा ने डिस्कबरी से सांप और मगरमच्छ पकड़ने का गुर सीख लिया और धीरे धीरे लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाये करते हैं, उन्हें दीप ज्योति पर्व की बधाइयां। 
विपिन कहते हैं की वे निशुल्क रूप से ये सेवा कर रहे हैं जिससे किसी की समय पर मदद हो सके, लोग उनकी मदद ले सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 94254 88983 सेव कर लीजियेगा।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129