
#धमाका खास खबर: अब देखिए "शहर की छतरी" के "पानी में मगरमच्छ" और "छतरी की दीवार पर तेंदुआ", "बाजाघर पर आज शाम 7.30 बजे नजर आया तेंदुआ"
शिवपुरी। शहर की संगमरमरी छतरी पर्यटकों का मन मोहती रही हैं लेकिन आज शुक्रवार को इसमें एक नया अध्याय जुड़ गया जब छतरी स्थित बाजाघर के पास एक साथ दो घटनाक्रम पेश आए। यहां छतरी की दीवार के पास भरे पानी में मगरमच्छ दिखाई दिया तो कुछ ही देर बाद शाम 7.30 बजे छतरी की ही दीवार पर तेंदुआ नजर आया। इस इलाके से दूर झांसी रोड, करबला तक तो तेंदुआ कई बार कैमरे में कैद हो चुका लेकिन उसे भी छतरी घूमते आज पहलीबार कैमरे में कैद किया गया। बता दें कि शहरवासी बड़ी संख्या में उक्त इलाके में प्रातः भ्रमण के लिए आते जाते हैं। साथ ही शनिवार मंगलवार को सैकड़ों भक्त बाँकडे हनुमान मंदिर जाते हैं। चूंकि हमारे वन अधिकारी तेंदुए का रेस्क्यू करने की बजाय जनता को ही सचेत रहने की चेतावनी देते हैं तो आप लोग खुद होशियार रहिए क्योंकि तेंदुआ अपने कदम तेजी से दो बत्ती की तरफ बढ़ाता नजर आ रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें