#धमाका शोक खबर: शहर के जैन परिवार में शोक, "जैन समाज के अध्यक्ष रहे सेनि शिक्षक स्वरूप चंद जैन गुरुजी का निधन", अंतिम यात्रा 9 नवंबर की सुबह 10 बजे मुक्तिधाम जाएगी
शिवपुरी। शहर के ख्यातनाम जैन परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जैन समाज के अध्यक्ष रहे, सेनि शिक्षक स्वरूप चंद जैन गुरुजी का आज अभी अभी निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास राजेश्वरी रोड शिवपुरी से शनिवार की सुबह 10 बजे मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी। बता दें की आप जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के संस्थापक अध्यक्ष, बरई, पनि हार सहित कई अतिशय क्षेत्रो से जुड़े रहे, अंचल में गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध श्री स्वरूप चंद्र जी जैन का आज दिनांक 8 नवम्बर को निधन जिले के लिए एक अपूरणीय छती है। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 9 नवम्बर शनिवार को प्रात 10 बजे उनके निज निवास राजेश्वरी रोड शिवपुरी से निकाली जाएगी।
शोकाकुल
गणेशीलाल जैन, प्रकाश चंद जैन, महेंद्र कुमार जैन (भाई), नरेंद्र जैन भोला (सुपुत्र), हर्षित जैन (नाती) एवं समस्त जैन परिवार शिवपुरी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें