* डीजे और आतिशबाजी के साथ से शहर के मुख्य मार्गों से निकली वाहन रैली
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी (ABVP) की पॉलिटेक्निक कॉलेज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।
कार्यक्रम में प्रांत सहमंत्री देशराज नारोलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ABVP छात्रों के बीच वर्ष भर कार्य करने वाला संगठन है यह छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाला संगठन है। अभाविप छात्रों के बीच एकता और राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करने का कार्य करती है।
जिला संयोजक गौरव राजपूत ने एबीवीपी संगठन की भूमिका रखते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थापना काल से सदैव राष्ट्रहितों, छात्रहितों के लिए संघर्ष किया एबीवीपी का प्रत्येक कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सदैव आगे रहा है। व उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें कपिल सिंह गुर्जर परिसर अध्यक्ष व परिसर मंत्री महेश रजक परिसर उपाध्यक्ष तरुण राठौर, अक्षय पवैया ,आयुष श्रीधर, विकास बाथम परिसर से मंत्री नीरज सागर, हर्षित धाकड़ ,हर्ष शर्मा ,युवराज शर्मा ,SFD प्रमुख वंश द्विवेदी, SFS प्रमुख आयुष झा ,कलामंच प्रमुख अर्पित भार्गव, खेलो भारत प्रमुख अर्सिल खान, सोशल मीडिया प्रमुख प्रभांशु कुशवाह व सदस्य क्रमशः भूपेंद्र द्विवेदी, कुणाल कुशवाहा, शिवम पाल, कपिल सेन, दीपक कुमार, अनस हुसैन, हिम्मत धाकड़ ,छोटू कुशवाह, यशवर्धन कुशवाह, पुखराज राठौर ,विशाल अहिरवार ,दीपक ओझा, महेंद्र कुशवाहा नितिन धाकड़ बने।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री लक्ष्मण सोलंकी जी, नगर मंत्री विक्रम गुर्जर, नगर तकनीकी प्रमुख दिव्यांश गोस्वामी उपस्थित रहे । सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहना कर शुभकामनाएं दी । व कार्यकारिणी ने छात्रहित में सदैव कार्य करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें