शिवपुरी। बीते रोज एक होटल में आयोजित शादी समारोह में विषाक्त भोजन से बीमार होने के मामले की जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदु सामने आए है। जिसके अनुसार निजी सरकारी अस्पताल में कुल 44 लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर इलाज के लिए भर्ती किया गया था। साथ ही पड़ताल में "दही बड़े और डोसे" की "चटनी" "खराब" होने की जानकारी भी सामने आई है, जिसने भी ये चटनी खाई उसकी तबियत बिगड़ने की बात सामने आई है। बता दें कि पनीर डोसा खाने से डेढ़ सौ लोग हुए बीमार खबर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 'पनीर डोसा खाने से डेढ़ सौ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार' समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित की गई है।
इस संबंध में वस्तु स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने आईडीएसपी टीम गठित की थी, जिसके द्वारा विस्तारित परीक्षण रिपोर्ट में सामने आया है कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा एवं ओम हॉस्पिटल शिवपुरी में कुल 44 मरीज ओपीडी में आए, जिनमें से 23 मरीजों को बुखार, उल्टी दस्त, पेट दर्द एवं कंपकंपी लगने की शिकायतों के कारण उपचार दिया गया। सभी मरीजों के स्टूल एवं ब्लड सैंपल विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा फूड एवं ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सभी संभावित वस्तुओं की सैंपलिंग कराई गई है।
उन्होंने बताया कि जांच समिति दल के अनुसार भोजन के भंडारण और बनाने की प्रक्रिया में पर्याप्त गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। चिकित्सालय में उपलब्ध 19 व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति ऐसे थे जिनका स्वास्थ्य सही था। उनके द्वारा लिया गया भोजन और अन्य 16 व्यक्तियों जिनका स्वास्थ्य खराब हुआ के भोजन का तुलनात्मक अध्ययन किया गया तो यह पाया गया है कि जिन व्यक्तियों का स्वास्थ्य खराब हुआ उन्होंने खाने में डोसा लिया गया था, इसके अलावा सेव बूंदी में प्रयुक्त मीठी चटनी एवं दही बड़ा भोजन में लिया गया था, जिसकी चटनी खराब थी। जांच दल द्वारा सभी मरीजों एवं स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा प्रयुक्त भोजन का तुलनात्मक अध्ययन किया गया।
आनंद डेयरी से नक्षत्र, उदय में उसी दिन गया था पनीर, दूध
बता दें कि आनंद डेयरी से जिस दिन उदय विलास की शादी में पनीर, दही गया ठीक उसी दिन नक्षत्र गार्डन की एक बड़ी शादी में भी दूध, पनीर गया था। लेकिन उदय में भोजन करने से लोग बीमार हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें