#धमाका बड़ी खबर: जिले के वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी ने नपा में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए अनुपयोगी लाखों की मशीन खरीदी कांड को लेकर पूर्व सीएमओ कमलेश शर्मा पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध ब्यूरो को पत्र भेज, मांगी अनुमति
शिवपुरी। जिले के वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी "अध्यक्ष" जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी ने एक बार फिर लाखों की घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध ब्यूरो भोपाल को वैधानिक पत्र भेजा है, जिसमें नगर पालिका शिवपुरी के तत्कालीन सीएमओ कमलेश शर्मा सहित बाद में पदस्थ रहे सीएमओ सहित स्टाफ पर भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज करने की अनुमति मांगी है। उक्त घोटाला साल 2015 का है जब शिवपुरी नपा में सीएमओ कमलेश शर्मा थे ओर उनके कार्यकाल में बिना परिषद की अनुमति लिए एक ही दिन में ऑर्डर ओर माल सप्लाई ले ली गई थी। साथ ही माल आधा लिया गया लेकिन पावती आठ की दी।