शिवपुरी। सुरवाया थाना अंतर्गत हुई घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं, इधर लोग सड़क को 24 घंटे जाम करने वाले कांग्रेस पार्टी सहित अन्य नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है कि कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर जाम लगाए तो उस पर केस दर्ज किया जाए। उसके निर्देशों का आखिर कब पालन किया जाएगा, आखिर 24 घंटे जाम लगाने वालों पर कब दर्ज होंगे केस। इससे बस, रेल यात्री सहित नगर ओर ग्रामीण , स्कूल के बच्चे भारी परेशान रहे। स्कूलों की तो छुट्टी तक करना पड़ी इसलिए जिन नेताओं के कहने पर भोले भाले ग्रामीणों ने दुख को भूलकर जाम लगाया उन्हें छोड़कर नेताओं पर केस दर्ज किया जाए जिससे भविष्य में इस तरह कोई जाम न लगाए। पूर्व के मामलों में सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज हुए हैं।
मजिस्ट्रियल जांच की कमान एसडीएम को
गत दिवस सुरवाया थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के कारण रवीन्द्र पाल की मृत्यु एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच हुए विवाद के कारण घोड़ा चौराहा, पोहरी रोड शिवपुरी पर मृतक के रिश्तेदारों द्वारा चक्काजाम किया गया, जिसके कारण शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति भी निर्मित हुई। इस पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। जांच के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें