तभी उस रास्ते से अपने बच्चे के साथ पलंबर बारिश खान का निकलना हुआ। उन्होंने देखा तो तत्काल अपनी बाइक खड़ी की और कार की तरफ दौड़ लगा दी। अंजाम की फिक्र किए बिना इंसानियत के इस फरिश्ते बारिश खान ने झट से कार का कांच तोड़ा, लोगों को सांत्वना दी और एक एक कर सभी फंसे परिजनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव ने की बारिश खान की सराहना, दिया एक लाख इनाम
इंसानियत की मिसाल इस घटना की जानकारी जब प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव को लगी तो उन्होंने इस बात को लेकर बारिश की सराहना की और एक लाख के इनाम की घोषणा की। साथ ही राजगढ़ जिला कलेक्टर से 15 अगस्त को बारिश को सम्मानित करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि बारिश की वजह से एक परिवार पूरी तरह कुशल मंगल बचा।(सुनिए क्या बोले प्रदेश के सीएम यादव)
ये प्रेरणा देने वाला कार्य बारिश ने किया है, मुझे अपने प्रदेश के नागरिकों पर नाज है जो विपत्ति में एक दूसरे की मदद के लिए आतुर रहते हैं, पीछे नहीं हटते। शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी। वहां से गुजर रहे एक नागरिक बारिश खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकालकर जान बचाई।
ये प्रेरणा देने वाला कार्य बारिश ने किया है, मुझे अपने प्रदेश के नागरिकों पर नाज है जो विपत्ति में एक दूसरे की मदद के लिए आतुर रहते हैं, पीछे नहीं हटते। शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी। वहां से गुजर रहे एक नागरिक बारिश खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकालकर जान बचाई।
बारिश खान जी की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें