Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती शिवपुरी की कार के ब्रेक चिपके, कार अनियंत्रित होकर कई गुलाट खाते हुए सुखी नदी ने जा गिरी, फरिश्ता बनकर रुके बारिश खान ने कांच तोड़कर बचाई 7 की जान, प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दिया एक लाख इनाम, सुनिए क्या बोले cm

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती कार के ब्रेक अचानक चिपके ओर कार अनियंत्रित होकर कई गुलाट खाते हुए सुखी नदी ने जा गिरी। दुर्भाग्य अभी भी साथ रहा जब कार के गेट लॉक हो गए। अंदर शिवपुरी MP का एक परिवार जगदीश शर्मा निवासी जवाहर कॉलोनी जीवन, मरण के द्वंद में फंसा था।
      (इनसे मिलिए ये हैं बारिश खान)
तभी उस रास्ते से अपने बच्चे के साथ पलंबर बारिश खान का निकलना हुआ। उन्होंने देखा तो तत्काल अपनी बाइक खड़ी की और कार की तरफ दौड़ लगा दी। अंजाम की फिक्र किए बिना इंसानियत के इस फरिश्ते बारिश खान ने झट से कार का कांच तोड़ा, लोगों को सांत्वना दी और एक एक कर सभी फंसे परिजनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव ने की बारिश खान की सराहना, दिया एक लाख इनाम
इंसानियत की मिसाल इस घटना की जानकारी जब प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव को लगी तो उन्होंने इस बात को लेकर बारिश की सराहना की और एक लाख के इनाम की घोषणा की। साथ ही राजगढ़ जिला कलेक्टर से 15 अगस्त को बारिश को सम्मानित करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि बारिश की वजह से एक परिवार पूरी तरह कुशल मंगल बचा।
(सुनिए क्या बोले प्रदेश के सीएम यादव)
ये प्रेरणा देने वाला कार्य बारिश ने किया है, मुझे अपने प्रदेश के नागरिकों पर नाज है जो विपत्ति में एक दूसरे की मदद के लिए आतुर रहते हैं, पीछे नहीं हटते। शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी। वहां से गुजर रहे एक नागरिक बारिश खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकालकर जान बचाई।
बारिश खान जी की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
#BJP4IND #BJP4Shivpuri #BJP4Kolaras #bjp4karera #bjp4pohari #bjp4picchore #bjp4guna #BJP4MP #MohanYadavCM












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129