शिवपुरी। 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था इसलिए भारत में आज 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया। पार्टी के महासचिव
विजय चौकसे ने बताया कि जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वप्रथम संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद वक्ताओं ने संविधान को लेकर अपने भाव प्रस्तुत किये और सभी वक्ताओं का सार यही रहा कि संविधान की मूल भावना से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि
संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित है और हम इसकी मूल भावना से छेड़खानी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम में कई प्रस्ताव पास किए गए जिन में यह सुझाव दिया गया कि कांग्रेसजन जब भी किसी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में कोई तोहफा देते हैं तो संविधान की पुस्तक को भेंट किया जाए और जब भी किसी से अभिवादन करते हैं तो जय हिंद का उपयोग करें तथा कांग्रेस की समन्वय समिति का विस्तार किया जाएगा एवं वार्डो, ग्राम पंचायत से लेकर पूरे ब्लॉक एवं जिला स्तर पर संगठन का पुनर्गठन जिला प्रभारी जी की उपस्थिति में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें