
#धमाका बड़ी खबर: सड़क पर उतरे फल, सब्जी मंडी विक्रेता, शॉपिंग मॉल बनाने का विरोध, नपा सीएमओ ने कहा, तैयारी पूरी हो चुकी हम नई मंडी बनाकर दे रहे
शिवपुरी। शहर की सड़कों पर सोमवार को सब्जी और फल मंडी के विक्रेता नपा विरोध में ओर महाराज जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। शहर की कोर्ट रोड सब्जी मंडी के स्थान पर नपा के शॉपिंग मॉल निर्माण का विरोध करते ये विक्रेता कलेक्ट्रेटपहुंचे और ज्ञापन दिया। इधर नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने कहा कि मेरे आने से करीब छह महीने पहले ही उक्त स्थान पर शॉपिंग मार्केट बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है लेकिन इन सभी को परेशान होने की कतई आवश्यकता नहीं है हम लोग इनको नवीन मंडी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाकर देने जा रहे हैं। घोड़ा स्टैंड पुराने बस स्टैंड पर मंडी का निर्माण किया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें