Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट न्यूज: "बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल शिवपुरी" के छात्र छात्राओं ने फूड फेस्टिवल में होम मेड व्यंजन एवं स्वादिष्ट नाश्ता, मिठाई खुद बनाई, सहपाठियों को खिलाई, सर्वश्रेष्ठ पकवानों की जमकर हुई बिक्री, पुरस्कार भी मिले, बाजार के पैकेज्ड फ़ूड का नहीं हुआ उपयोग

शनिवार, 16 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के ख्यातनाम "बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल शिवपुरी" Bal Shiksha Niketan chhibber school shivpuri में छात्र छात्राओं ने आज शनिवार को एक अदभुत फूड फेस्टिवल का आनंद लिया. जिसमें केवल home-made व्यंजन एवं स्वादिष्ट नाश्ता मिठाई बच्चों ने स्वयं बनाए और सहपाठियों को खिलाए. सर्वश्रेष्ठ पकवानों की जमकर बिक्री हुई और उन्हें पुरस्कार भी प्राप्त हुए.  खास बात ये रही कि इस मेले में बाजार के packaged फ़ूड का उपयोग नहीं हुआ. 
फूड फेस्टिवल का उद्घाटन डॉ शैलेन्द्र गुप्ता एवं श्री अंगद सिंह (बदरवास BRC) ने किया. CMHO डॉ संजय ऋषिश्वर भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इनरव्हील क्लब की पदाधिकारी श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी एवं जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती अंजू गुप्ता ने निर्णायक के रूप में 25 सीनियर ग्रुप एवं 35 fireless cooking के जूनियर भागीदारों के पकवानों की जांच कर पुरस्कार दिए. ख़ास बात कि सभी अतिथि विद्यालय के ही पूर्व छात्र है. 
संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर एवं प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय ने बताया कि उक्त मेले से छात्रों में कुकिंग skill के अलावा टीम वर्क, व्यावसायिक कला और श्रम के महत्व की सीख मिली और बच्चे बहुत आनंदित नजर आए.
अनुशासन और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है छिब्बर स्कूल
श्री अंगद सिंह ने कहा कि हमेशा से यह विद्यालय अनुशासन और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है. स्कूल की संस्थापक श्रीमती शमा छिब्बर आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन छिब्बर मैडम की डांट में भी प्रेम था। निष्कर्ष ये कि शिक्षकों से सबक लेकर सफलता प्राप्त की जा सकती है. डॉ शैलेन्द्र गुप्ता एवं डॉ संजय ऋषिश्वर ने बच्चों और शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण को अद्भुत बताया. श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी ने कहा कि इतनी शानदार variety और कुछ पकवान जैसे पान लड्डू, काजू कतली, नारियल, मटकी लड्डू पापड़, corn चाट, पौष्टिक पिज्जा आदि इतने unique थे कि उन्हें बनाने वाले विजेता बच्चों को शहर के प्रतिष्ठिति होटल सोनचिरैया में बुलाकर demo दिलवाया जाएगा. श्रीमती अंजू गुप्ता ने इसे सुखद आश्चर्य बताया कि अब लड़कों में भी cooking की ओर काफ़ी रूचि दिखाई दे रही है जो बदलते समाज के हिसाब से आवश्यक है. 
राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के volunteers को अनुशासन और सफाई का कार्य सौंपा गया था जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाया. मेले के साथ साथ विभिन्न वेशभूषा में नन्हें बच्चों का fancy dress शो भी आयोजित हुआ. रंगारंग मेले को बच्चों ने childrens day काउपहार बताकर आभार व्यक्त किया.












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129