शिवपुरी। शहर के अग्रंरणी रंगढ़ रेनबो स्कूल ने भारत विकास परिषद के प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया है। विगत दिवस स्थानीय नक्षत्र गार्डन में भारत विकास परिषद के प्रांत स्तरीय भारत को जानों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर , गुना , दतिया , भिंड , अशोकनगर , मुरैना आदि जिलों की 12 जिला स्तरीय विजेता टीम ने भाग लिया।
बेहद रोचक मुकाबले में शिवपुरी की जिला स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त रंगढ़ रेनबो स्कूल का प्रतिनिधित्व काव्या सोनी एवं समर्थ शर्मा ने किया एवं प्रांत स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर को गौरांवित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें