रांगोली विधा में जिले के सात महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। समूह नृत्य में 03 महाविद्यालयों एवं एकल नृत्य में 02 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति की। एकल गायन प्रतियोगिता में 07 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा समूह गायन में 03 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल के रूप में रांगोली प्रतियोगिता में श्रीमती मोना ढींगरा, श्रीमती आरती मुले एवं डॉ. पल्लवी सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल गायन, समूह गायन प्रतियोगिता में श्री अशोक मोहित छत्री ट्रस्ट ऑफिसर, श्रीमती आकांक्षा गौड एवं श्रीमती कोमल राणा द्वारा निर्णय लिये गये। एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती आरती मुले, श्रीमती नेत्रा सिंह कंथरिया एवं श्रीमती आकृति जायसवाल द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल प्रभारी युवा उत्सव द्वारा किया गया और अंत में समस्त अतिथियों एवं निर्णायकों को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार जिले के महाविद्यालयों के पधारे हुये प्राचार्य एवं प्रभारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें