*कलेक्टर से जनसुनवाई में मिलकर कहा, अपनी बेटी की शादी के लिए पटवारी इक्का से भूमि गिरवी रखकर रुपए लिए थे उधार, पटवारी ने जालसाजी कर जमीन कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम करवाई, उसने भी बेच दी
शिवपुरी। जनसुनवाई में आज एक वृद्ध दंपत्ति आए। जिनका कहना है कि उनकी भूमि एक पटवारी ने हड़प ली। उन्होंने पटवारी अनिल इक्का पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जालसाजी कर धोखे से जमीन अपने साथ कार्य करने वाले ऑपरेटर के नाम करवा दी, बाद में उस ऑपरेटर ने यह जमीन गांव के किसी दबंग को विक्रय कर दी। जब इस बात का पता वृद्ध को लगा तो उन्होंने पटवारी से जाकर पूछा लेकिन पटवारी अब कुछ भी जवाब देने से इनकार कर रहा है।
मिठुआ पुत्र सुम्मेश बंशकार निवासी ग्राम झूतरी तहसील खनियांधाना ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए उसे रूपए की आवश्यकता थी जिस पर वह पटवारी इक्का के पास गया पटवारी ने कहा रुपए तो तुम्हें मिल जाएंगे लेकिन उसके बदले में कुछ गिरवी रखना होगा। मिठुआ ने अपनी जमीन पटवारी के पास गिरवी रख दी। उसके मुताबिक पटवारी ने जालसाजी कर उस जमीन को अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम करवा दी और मिठुआ को ₹50000 दे दिए। कुछ सालों तक मामला यूं ही चलता रहा इस बीच मिठुआ ने उधार लिए रुपए भी लौटा दिए लेकिन उसकी जमीन पर गांव के ही एक दबंग ने आकर कब्जा कर लिया जब मिठुआ ने पूछा कि आप मेरी जमीन को क्यों जोत रहे हो तो दबंग ने कहा कि यह जमीन मैंने अपने नाम करवा ली है और मैंने इसका मूल्य भी चुका दिया है जिस पर मिठुआ बंशकार पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी ने कहा कि वह उसकी जमीन वापस दिलवा देंगे लेकिन कुछ दिन ऐसे ही निकल गए और उसकी जमीन वापस नहीं मिली तो वह फिर पटवारी से मिला। लेकिन अब पटवारी अनाकानी करने लगा और कहने लगा कि तुम्हें जहां दिखे वहां मेरी शिकायत कर दो तुम्हारी जमीन तो बिक गई है। मिठुआ ने कलेक्टर को आवेदन देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें