शिवपुरी। 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शिवपुरी की NCC इकाइयों द्वारा संविधान दिवस मनाया गया!
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि भारत का संविधान अन्य सभी देश के संविधान से बेहतर है ! हमें हमारे संविधान की पूरी जानकारी भी होना चाहिए !
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार श्रीवास्तव ने भी एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश का सर्वोच्च संगठन है जो द्वितीय पंक्ति के रूप में राष्ट्र की सेवा में लगा रहता है !
कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की प्लाटून के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉक्टर गुलाब सिंह जाटव द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया! इस अवसर पर महाविद्यालय की अल्फा कंपनी तथा प्लाटून के सीनियर अंडर अफसर युवराज राय अंश दुबे तथा अंदर अफसर योगेश शर्मा के साथ-साथ लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें