Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन सुभाषपुरा पर लगाया जाम, इंदरगढ़ के नारद जाटव की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, जाम में मौजूद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने निम्न मांग रखी है, आरोपियों का सरकारी भूमि से फसल ओर मकान का कब्जा तत्काल हटवाकर बेदखल किया जाए, सरपंच को पद से निलंबित किया जाए, थाने पर लापरवाही करने वालों को निलबित कर तत्काल हटाया जाए

बुधवार, 27 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
विपिन शुक्ला के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। सरसों फसल में सिंचाई करने के दौरान जिस युवक नारद जाटव की कल सरपंच के भाई, बेटा, भतीजों व पत्नी ने पाइप व डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी आज इस मामले ने तुल पकड़ लिया है। एबी रोड के शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर थाना सुभाषपुरा के सामने ग्रामीण जमा होकर चक्का जाम कर बैठे हैं। जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
ये मांग रखी विधायक कैलाश कुशवाह ने
जाम में मौजूद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने निम्न मांग रखी है। आरोपियों का सरकारी भूमि से फसल ओर मकान का कब्जा तत्काल हटवाकर बेदखल किया जाए। सरपंच को  पद से निलंबित किया जाए, थाने पर लापरवाही करने वालों को निलबित कर तत्काल हटाया जाए, मुआवजा मृतक के परिजनों को मिले, सरकारी नौकरी दी जाए, थाने में अभद्रता की गई कलेक्टर जांच कर कारवाई करे। अगर पांच दिन में ये मांग पूरी न हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। मौके पर एसडीएम उमेश कौरव, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावे। 
बता दें कि बीते रोज ग्राम इंदरगढ़ में फसल की सिंचाई करते वक्त जब पड़ोसी खेत मालिक सरपंच के भाई ने नारद की लेजम खोल दी थी। तो मृतक युवक नारद ने वापस जोड़ी जिसे लेकर सरपंच का भाई नाराज हो गया। इसी विवाद के चलते सरपंच के भाई, बेटा, भतीजों व पत्नी ने पाइप व डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या कर दी। घटना सुभाषपुरा थाने के इंदरगढ़ गांव की है। मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के ग्राम देरार निवासी नारद जाटव (30) पुत्र विष्णु जाटव की मंगलवार की दोपहर पड़ोसी खेत मालिकों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक नारद जाटव सुभाषपुरा के इंदरगढ़ स्थित अपने नाना की जमीन में बोई सरसों में सिंचाई करने आया था। मौसेरे भाई सुरेश जाटव का कहना है कि सुभाषपुरा के सरपंच के भाई, बेटे, भतीजे व पत्नी ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या की है। दरअसल मृतक नारद के नाना हल्केराम जाटव का निधन हो चुका है। तीन बेटियों के नाम से 3.50 बीघा जमीन का फौती नामांतरण हुआ है। मृतक नारद बड़ी बेटी शीला का बेटा है। नाना की 3.50 बीघा खाते की जमीन के संग डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा है। जमीन हथियाने के लिए पड़ोसी खेत मालिक के परिवार ने नारद की हत्या कर दी। तात्कालिक घटना लेजम को लेकर हुई है। नारद दोपहर कीरब 3 सरसों फसल में पानी दे रहा था। बोरवेल से आई लेजम को मोहरपाल धाकड़ ने निकाल दिया। नारद ने लेजम वापस जोड़ दी। इसी बात पर सरपंच के भाई मोहरपाल सहित बेटे व भतीजे अंकेश धाकड़, अवधेश धाकड़, निक्की धाकड़ और सरपंच की पत्नी दाखा धाकड़ ने लाठियों से हमला कर नारद की हत्या कर दी। मृतक का शव जीएमसी शिवपुरी लाया गया था। वहीं सुभाषपुरा पुलिस बेताल धाकड़, जसवंत धाकड़, निक्की उर्फ अवधेश धाकड़, अंकेश धाकड़, मोहर पाल धाकड़, दरखा बाई पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। आज इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129