Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: सईसपुरा का सुरेश कोली भदैया कुंड पर लिए खड़ा था 9.8 ग्राम स्मैक, फिजिकल पुलिस टीम ने धर लिया

बुधवार, 27 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। थाना फिजीकल जिला शिवपुरी पुलिस ने 9.8  ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिह राठोर ने जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शऱाब के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये हैं। उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 26.11.2024 को दौराने इलाका  गस्त भूत पुलिया पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि  भदैया कुण्ड  पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर खडा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी, फोर्स को अवगत कराकर बताये स्थान भदैयाकुण्ड पहुँचे  एवं आरोपी नाम सुरेश कोली पुत्र स्व. श्री प्रहलाद कोली उम्र 35 साल निवासी मीट मार्केट के पास सईसपुरा शिवपुरी के कब्जे से 9.8 ग्राम स्मैक पाउडर को जप्त की है। वापसी पर अपराध क्रमांक 281/24 धारा 8/21 एन डीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध मे भेजा गया है।  
बरामद माल-  9.8  ग्राम स्मैक कीमती करीब एक लाख पचास हजार 
सराहनीय भूमिकाः-  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव ,सउनि बलवीर सिह कौरव, प्रआऱ 798 सत्यवीर सिह ,755 पुष्पेन्द्र रावत ,आर. 518 हरिओम यादव  , सैनिक 288 रिन्कू बाथम।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129