Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: "नपा शिवपुरी वर्तमान हाउस टैक्स से सिर्फ दस प्रतिशत अधिक लगी हाउस टैक्स उससे ज्यादा नहीं," नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने किया खुलासा, जनता भ्रमित न हो, सुनिए video

बुधवार, 27 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी सरकार के राजपत्र के अनुसार कलेक्टर दर से जिस हाउस टैक्स (संपत्ति कर) को कई साल बाद बढ़ाने जा रही है वह वर्तमान हाउस टैक्स से सिर्फ दस प्रतिशत अधिक होगा टैक्स उससे ज्यादा नहीं। शहर के कुछ इलाकों में जहां सरकार ने कोई रेट वृद्धि नहीं की है वहां टैक्स पूर्ववत ही बिना बढ़ाए लिया जाएगा। जबकि कुछ एरिया में टैक्स दस प्रतिशत से भी कम होगा। ये खुलासा कुछ देर पहले मीडिया के समक्ष नगर पालिका के सीएमओ इशांक धाकड़ ने किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी नगर वासी को पैनिक यानी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, हाउस टैक्स को लेकर कुछ लोगों ने जो भ्रम फैलाया है वह गलत है। 

        (सुनिए क्या बोले नपा सीएमओ)
आइए समझिए कैसे बढ़ेगा टैक्स 
वार्षिक भाड़ा मूल्य भवन के निर्माण वाले हिस्से का लिया जाता है, यानि एक हजार वर्ग फीट के निजी भवन पर अगर दो मंजिल निर्मित हैं तो यह हुआ दो हजार वर्गफीट और उस इलाके की कलेक्टर दर है 12 तो 2000 गणित 12 बराबर हुए 24000, इस पर संपत्ति कर लेंगे 10% जो हुआ 2400 अगर कॉमर्शियल है तो यही दर लागू होगी अन्यथा आवासीय पर 50% घटकर रह जाएगा 1200, इसमें जोड़ा जाएगा शिक्षा उप कर वार्षिक भाड़ा मूल्य का 5% जो 1200 का हुआ 120 रुपए, नगरीय विकास उप कर 1% जो 2400 से लेंगे 24 रुपए, समेकित कर जिसमें स्ट्रीट लाइट, दमकल आदि शामिल है 150 रुपए इस तरह कुल राशि हाउस टैक्स की हुई 1494 रुपए। 
अब समझिए बढ़ी राशि से टैक्स 
अगर ये राशि कलेक्टर दर से बढ़कर 26400 हुई तब इस पर संपत्ति कर लेंगे 10% जो हुआ 2640 अगर कॉमर्शियल है तो यही दर लागू होगी अन्यथा आवासीय पर 50% घटकर रह जाएगा 1320, इसमें जोड़ा जाएगा शिक्षा उप कर वार्षिक भाड़ा मूल्य का 5% जो 1320 का हुआ 132 रुपए, नगरीय विकास उप कर 1% जो 2640 से लेंगे 26 रुपए, समेकित कर जिसमें स्ट्रीट लाइट, दमकल आदि शामिल है 150 रुपए इस तरह कुल राशि हाउस टैक्स की हुई 1628 रुपए। 
किसी भी हाल में दस प्रतिशत से अधिक नहीं लिया जाएगा संपत्ति कर
नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने कहा कि किसी भी हाल में नपा दस प्रतिशत से अधिक हाउस टैक्स नहीं वसूलेगी। मामूली वृद्धि ही हाउस टैक्स में होगी। किसी तरह के बहकावे में जनता न आए। 
महाराज ने दिए नपा को दस ट्रेक्टर
द ग्रेट सिंधिया ने नपा को दस नए ट्रेक्टर प्रदान किए हैं, जिनका उपयोग शहर को बेहतर बनाने में किया जाएगा। 
नपा ऑनलाइन की तैयारी में हर काम एक क्लिक पर होगा
नपा भोपाल, इंदौर की तर्ज पर ऑन स्क्रीन लगाने जा रही है, जिसमें टेकर, पथ प्रकाश, सीवर चैम्बर सफाई से लेकर कचरा वाहन आदि सभी कुछ ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। अभी मैनुअल होने से अधिकारियों को किसी तरह की कोई जानकारी कर्मचारियों से ही मिल पाती है। इससे कार्य में शीघ्रता ओर पारदर्शिता आएंगी। साथ ही हाउस टैक्स भी सभी शहर वासी ऑनलाइन घर बैठे चुकता कर सकेंगे। इसके लिए आउट सोर्स कर्मचारी से लेकर एजेंसी आदि अनुबंध की तैयारी है।
कचरा गाड़ी का इसी महीने से दीजिए भुगतान
शहर में कचरा संग्रहण वाहन बेहतर काम कर सकें नियमित घर घर जाएं इसके लिए कुछ साल पहले निर्णय हुआ था लेकिन जनता ने अभी तक राशि देने की शुरुआत ही नहीं की। जिसकी बकाया के संबंध में तो नपा सरकार से दिशा निर्देश लेगी लेकिन वर्तमान में एक रुपया रोज जनता को देने की शुरुआत करनी है। सीएमओ ने अपील की है कि सभी इसकी शुरुआत करें जिससे हम शहर को साफ रखने में बेहतर काम कर सकेंगे।
बिजली पोल पर नंबरिंग शुरू
बहुत साल पहले नपा ने बिजली पोल पर नंबरिंग करवाई थी। जिससे स्ट्रीट लाइट ठीक करने में सहूलियत होती थी। अब फिर से नंबर अंकित किए जा रहे हैं, तीन वार्ड के पोल पर नंबर अंकित किए जा चुके कुल 16 हजार पोल पर नंबरिंग की जानी है। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129