
#धमाका बड़ी खबर: मंडी के बाहर जमकर हुई खरीदी, कृषि उपज मंडी समिति पिपरसमा में आए किसान, नहीं लगाई व्यवसायियों ने बोली
शिवपुरी। शहर से दस किमी दूर स्थित कृषि उपज मंडी समिति पिपरसमा में गुरुवार को किसान बोली न लगने से परेशान भटकते रहे। दूसरी तरफ मंडी के बाहर व्यापारियों ने खुलेआम राजस्व की चोरी करते हुए किसानों से माल खरीदा। शिवपुरी की इस मंडी में प्रबंधन नाम की कोई चीज बाकी नहीं रह गई है। जमकर घपलेबाजी की जा रही है। अभी लहसुन, प्याज की खरीदी की एसडीएम उमेश कौरव पड़ताल कर ही रहे हैं जिसमें सीसीटीवी फुटेज पूरी कहानी कह रहे हैं तो दूसरी तरफ निडर मंडी के कर्णधार मंडी का बेड़ा गर्त करने में लगे हुए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें