
#धमाका न्यूज: चार सूत्रीय मांग को लेकर NSUI ने शा.आई.टी.आई. में दिया ज्ञापन
शिवपुरी। शा.आई.टी.आई. कॉलेज शिवपुरी में जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में NSUI साथियों द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा। NSUI द्वारा मांग की गई कि छात्रों के लिए पीने का साफ पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए जिसके जवाब में कॉलेज प्रशासन ने एक हफ्ते में व्यवस्था करने की बात कही। कैंपस में साफ सफाई और साफ टॉयलेट की मांग भी की गई जिसके जवाब में कॉलेज प्रशासन लाचार दिखा और बताया 16 कर्मचारियों की जगह मात्र 3 ही नियुक्ति है इसलिए सफाई जिस ढंग से होना चाहिए वैसी नहीं हो पा रही है। कैंपस में फ्री वाईफाई की मांग भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा संघठन प्रभारी पुनीत शर्मा जी, शिवपुरी NSUI ब्लॉक अध्यक्ष समीर पठान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष राम शर्मा, रौनक, रेयान कुरैशी, उवेद खान, तनवीर बेग मिर्जा, निकिल खटीक, उदित, सारिक, पवन धानुक ,अल्फ़ेस खान एवं अन्य एनएसयूआई साथी मौजूद रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें