* बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री की शिवपुरी जिले के करैरा में होने वाली कथा का अनुसुईया आश्रम के महाराज श्री श्याम सुंदरानंद जी को मिला आमंत्रण
शिवपुरी। करैरा में 1 दिसम्बर से होने जा रही संत श्री धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की भागवत कथा का अनुसुईया आश्रम के महाराज श्री श्याम सुंदरानंद जी को आमंत्रण मिल गया है। करेरा स्थित प्रसिद्ध बगीचा मंदिर के महंत जीतू महाराज ने अपनी पूरी टीम के साथ शिवपुरी आकर अनुसुईया आश्रम के महाराज को आमंत्रण दिया और कथा स्थल का जायजा लेने के लिए भी बुलाया है। उन्होंने बताया कि कथा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 5 दिसंबर को भव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें