आदिवासी इलाका, कांग्रेस का प्रत्याशी ही आदिवासी
इधर विजयपुर को आदिवासी बाहुल्य माना जाता है। विजयपुर में आदिवासी वोटर्स की संख्या करीब 60 हजार हैं और वे निर्णायक मतदाता है। ये सीट कांग्रेस का गढ़ भी रही है। खुद मंत्री रावत यहां से विजय होते रहे हैं लेकिन उनके बीजेपी में जाने से कुछ वोटर नाराज होने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने आदिवासी कार्ड खेलकर पहले दिन से मैदान मार लिया था। पार्टी के 12 विधायक यहां सक्रिय रहे। कांग्रेस की तरफ से मुरैना लोकसभा सीट का चुनाव लड़े नीटू सिकरवार ने पूरी कमान संभाली थी। उनकी टीम ने पिछले एक महीने से विजयपुर में डेरा डाला हुआ था। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान रावत के बीजेपी में जाने से सिकरवार को नुकसान हुआ था। इधर सिंधिया को छोड़कर बीजेपी के बड़े नेता और सरकार के मंत्री विजयपुर में डेरा डाले रहे फिर भी नैया पार नहीं लग सकी।
30 अप्रैल को गए थे बीजेपी में
मंत्री रावत 30 अप्रैल 2024 को बीजेपी में चले गए थे। तीन महीने बाद 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री बने फिर 10 जुलाई को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर उपचुनाव लड़ा था। चुनाव से पहले सरकार ने विजयपुर विधानसभा में 400 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए, लेकिन आदिवासी वोटर्स की नाराजगी में ये सब धरा का धरा रह गया।
बीजेपी के कई नेता नाराज
रावत की बीजेपी में एंट्री फिर मंत्री पद पर ताजपोशी को लेकर बीजेपी के कई नेता नाराज थे। बात करें तो अजय विश्नोई जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी रावत को मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। विश्नोई ने कहा था कि वो शर्तों के साथ ही बीजेपी में शामिल होते हैं, हम तो समर्पण भाव से काम करने वाले नेता हैं। तो इधर विजयपुर में रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बाबूलाल मेवाड़ और सीताराम दोनों नेताओं की नाराजगी सामने आई थी। पार्टी ने सीताराम को सहरिया विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाकर साधा, तो मेवाड़ को राजनीतिक पद देने का भरोसा दिया था।
शिवपुरी में कांग्रेस ने बांटी मिठाई
आज विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत की खुशी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में शिवपुरी के बड़े चौराहे पर जश्न मना कर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां का वितरण किया एवं आतिशबाजी छोड़कर खुशी का इजहार किया इस जश्न के मौके पर पिछोर विधानसभा में कांग्रेस केउम्मीदवार रहे श्री अरविंद लोधी युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका शिवपुरी श्रीमती शशि शर्मा पार्षद श्री ललित सेन संजय गुप्ता पप्पू जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बासित अली खान मुन्नालाल सुमन साहब सिंह कुशवाहा जिला कांग्रेस के महासचिव महेश शर्मा पुनीत शर्मा रामकुमार डांगी पवन शर्मा अशोक बेड़िया राजेंद्र शर्मा केके शिवहरे रामवीर गुर्जर लक्ष्यचंद्र शर्मा फर्नांडिस सूरज अवस्थी एवं श्री राजपूत पिछोर एवं पोहरी विधानसभा कि अरविंद चकराना के नेतृत्व में आधा सैकड़ा लोगों ने जश्न शामिल होकर कांग्रेस के झंडे के साथ कांग्रेस जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद सोनिया गांधी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद जीतू पटवारी जिंदाबाद जयवर्धन सिंह जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें