कोलारस। कोलारस में माह के प्रथम शनिवार को सभी नौ जनशिक्षा केन्द्र पर शिक्षक पालक सम्मेलन आयोजित किये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी राहुल जैन (IAS) के आदेशानुसार डी पी सी दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में जिले सहित कोलारस ब्लाॅक बी आर सी के पी जैन के निर्देशन में समस्त नौ जनशिक्षा केन्द्र पर शिक्षक पालक सम्मेलन आयोजित किये गये सभी शालाओ में पालको ने सहभागिता की
जिसमें पालको द्वारा भी शाला संचालन व विद्यार्थियो की उपस्थित लेकर सुझाव दिये और शाला को किस प्रकार बेहतर बनाये जिससे छात्र छात्राओ का सर्वांगीण विकास हो पर चर्चा की आगामी समय में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे(NAS) व अर्ध वार्षिक परीक्षा , FLN मेला, ओलंपियाड आदि की की जानकारी दी सभी गतिविधियों में सहभागिता हो इस प्रकार के निर्देश व जानकारी पालको को दी गई संपूर्ण विकासखंड में उत्साह के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई यह शिक्षक पालक सम्मेलन प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को रखा जायेगा समस्त जनशिक्षक व बी आर सी आफिस के सहयोग से पालक शिक्षक सम्मेलन हुआ सभी प्रधानाध्यापकों के द्वारा बैनर बनाये गये पालको का मालाओं से स्वागत किया गया रंगोली बनाई गई, स्वल्पाहार की व्यवस्था शाला प्रबंधन समिति द्वारा रखा गया बी आर सी सी के पी जैन ने बताया कि हमारे जिले के नवागत सीईओ राहुल जैन व डी पी सी सिकरवार सर के निर्देशन में एक नई पहल की है जिसका ब्लाॅक में सभी विद्यालय द्वारा पालक शिक्षक सम्मेलन रखा गया है इससे आगामी समय में छात्र छात्राओ की उपस्थिति व अध्यापन व विद्यालय के विकास में परिवर्तन देखने को मिलेगा कोलारस बी आर सी टीम में दुर्गेश शर्मा,जफर मौहम्मद कुरेशी ,राजेश महते ,सुरेन्द्र लोधी,प्रदीप नरवरिया,गौरव त्रिपाठी,सुरेश त्यागी,पैकरा जी ,नीरज मिश्रा,श्रवण बाथम ,गजेन्द्र कुशवाह ,अभिनाश भार्गव ,राकेश कमरलाल सहित समस्त शिक्षको को सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें