Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: नपा परिषद की बैठक हुई, लिए कई निर्णय, कई साल पहले दुर्घटना में निपटी छोटी दमकल, अब फिर छोटी नई दमकल खरीदेगी नपा, फिर याद किए गए महापुरुष, देखना होगा इस बैठेंगे या नहीं

रविवार, 17 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका में पीआईसी की बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। शहर के विभिन्न हिस्सों में अधोसंरचना और कायाकल्प की 12 सड़कों के साथ गलियों में बनने वाली नालियां और स्ट्रक्चर के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दे दी गई है। 
कई साल पहले दुर्घटना में निपटी थी छोटी दमकल, अब फिर नई खरीदेगी नपा
बड़े निर्णय में शामिल दमकल का प्रस्ताव शामिल है, जो गलियों में आग बुझाने के लिए नगर पालिका छोटी दमकल खरीदेगी ताकि सुनार गली, टेकरी, पुरानी शिवपुरी, सहीसपुरा जैसे छोटे बाजार, गलियों में आग बुझने दमकल पहुंच सके। बता दें कि नपा ने सबसे पहले एक जीप पर दमकल बनवाई थी। फिर नई छोटी दमकल खरीदी थी जो एक सड़क दुर्घटना में निपट गई थी। अब तीसरी छोटी दमकल खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ है जो शहर के लिए बीते कई सालों की आवश्यकता रही है। इसके अलावा इंदौर की तर्ज पर कई छोटे आधुनिक वाहन, कचरा कलेक्टर वाहन, ट्रेक्टर ट्रॉली भी बेड़े में शामिल करनी होंगी जिससे शहर की साफ सफाई में गुणवत्ता लाई जा सके।
फिर याद किए गए महापुरुष, देखना होगा इस बैठेंगे या नहीं
शहर के तीन स्थानों पर जिन महापुरुषों के नाम पर 10 साल पहले परिषद में स्वीकृत होने के बाद भी जो मूर्तियां नहीं लग सकीं उन तीन स्थानों पर महापुरुषों की मूर्तियां लगेंगी। देखना रोचक होगा कि महापुरुष इस बार तय जगह बैठेंगे या फिर अड़ंगा लगेगा। वैसे भी सरकार ने चौराहों पर महापुरुष स्थापना पर रोक लगा रखी है।
ये निर्णय भी लिए गए
नगर पालिका ने शहर विकास की अधोसंरचना तैयार कर ली है। इसमें कायाकल्प अभियान के तहत 2 करोड 30 लाख को लागत से 6 सड़कों का निर्माण होगा। वहीं अधोसंरचना के तहत बनने वाली 6 करोड की 6 सड़कों को बनाने की स्वीकृति नगर पालिका की पीआईसी ने दे दी है। नगर पालिका पीआईसी बैठक के दौरान सीएमओ इशांक धाकड, पीआईसी सदस्य राम सिंह यादव वार्ड 19, गौरव सिंघल पार्षद वार्ड 37, मीना श्यामलाल शाक्य वार्ड 13, सरोज धाकड वार्ड 12, अमरदीप शर्मा वार्ड 1 शामिल थे।
 इन तीन बिंदुओं पर असहमति
1. नमोनगर में सीसी रोड पेवर्स और नालियों के लिए 26:26 लाख का निर्माण कार्य नहीं होगा क्योंकि इसमें और हिस्सा जुड़ेगा।
2. वार्ड 9 में गेलेक्सी से रामशरण अग्रवाल के मकान तक सीसी रोड कार्य स्थान के परिवर्तन का प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया अब यह रोड यहीं डलेगी।
3. वार्ड 39 में 36 लाख 43 हजार से निर्मित होने वाली सीसी का निर्णय अब आगामी पीआईसी बैठक में चर्चा के लिए रखी गई है।
यह भी होगा
• सावरकर पार्क में वीर सावरकर की प्रतिमा, परशुराम चौक पर भगवान परशुराम की प्रतिमा और सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा लगेगी। यह निर्णय 10 साल पहले भी परिषद में हुए पर इसे अब अमलीजामा पहनाया जाएगा।
कायाकल्प करेंगे
1. रोटरी चौराहा से श्रीराम कॉलोनी
2. एसडीएम आफिस से गौतम विहा
3. थीम रोड से नरहरि चौराहा
4. नीलगर चौराहा से जाधव सागर
5. बडा गांव से ट्रंचिंग ग्राउंड
6. सर्कुलर रोड से दर्पण कॉलोनी
* सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर सहमति
* छोटी फायर ब्रिगेड के खरीदने पर सहमति 
 * आऊट सोर्स से वाहनों की मरम्मत 
* 372 नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण।
कायाकल्प अभियान
2 करोड 30 लाख से यह सड़कें बनेंगी
1. रोटरी चौराहा से श्रीराम कॉलोनी
0.365 मीट
2. एसडीएम आफिस से गौतम विहार
0.4 मीटर
3. थीम रोड से नरहरि चौराहा
0.2 मीटर
4. नीलगर चौराहा से जाधव सागर
0.811 मीटर
5. बडा गांव से ट्रंचिंग ग्राउंड
0.53 मीटर
6. सर्कुलर रोड से दर्पण कॉलोनी
0.36 मीटर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129