* रोहित सेन बने नगर मंत्री
खोड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी (ABVP) की खोड़ इकाई में छात्रोदय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें खोड़ इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री लक्ष्मण सोलंकी उपस्थित हुए उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष को मना रहा होगा, जब विश्व का नेतृत्व भारत करेगा और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की रहेगी।
जिला संयोजक गौरव राजपूत ने एबीवीपी संगठन की भूमिका रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्या का छात्रों के द्वारा ही समाधान करने का माध्यम है। व एबीवीपी छात्रों के बीच राष्ट्र पुनर्निर्माण करने की भावना को विकसित करती है। व उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर अध्यक्ष शिशुपाल सिंह लोधी व परिसर मंत्री रोहित सेन नगर उपाध्यक्ष विकास लोधी, रुचि लोधी, रूबी लोधी,अमित राजपूत नगर सहमंत्री रोहन जोगी ,सौरभ राजपूत,सत्यम लोधी,मुस्कान झा, SFD प्रमुख मुकुल विश्वकर्मा व सह SFD प्रमुख राजदीप प्रजापति, SFS प्रमुख दीपेंद्र लोधी , व सह SFS प्रमुख मोहिनी जाटव कलामंच प्रमुख देवकी लोधी, सह कलामंच प्रमुख अर्चना लोधी खेलो भारत प्रमुख रोहित जाटव ,सह प्रमुख आशीष लोधी, सोशल मीडिया प्रमुख आजाद जाटव सह प्रमुख अवनीश लोधी, छात्रा प्रमुख अंशिका कारपेंटर सह प्रमुख मंजेश विश्वकर्मा विधालय प्रमुख संध्या लोधी महाविधालय प्रमुख संध्या लोधी व सदस्य क्रमशः अक्षय सेन ,दीक्षा लोधी,रविन्द्र जाटव, खुशबू जाटव , अनामिका रजक बने। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहना कर शुभकामनाएं दी । व कार्यकारिणी ने छात्रहित में सदैव कार्य करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें