शिवपुरी। जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों की उम्मीदों पर शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी खरे उतर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ।करीब 6 महीने पहले कोलारस के कन्या उमावि संकुल से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश जाटव का पेंशन प्राधिकार पत्र जारी नहीं हुआ था। बीते मंगलवार को उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने वरिष्ठ कोषालय अधिकारी छवि जैन विरमानी को निर्देशित किया जिस पर कोषालय अधिकारी ने भी तत्काल प्रकरण को निराकृत करते हुए बुधवार को प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश जाटव का पीपीओ जारी कर दिया है। महज दो दिनों में लंबित प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही से गुहार लगाने वाला शिक्षक भी खुश है। प्रधानाध्यापक जाटव 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे इस मामले में बीईओ कार्यालय कोलारस द्वारा प्रधानाध्यापक के पीपीओ सहित अन्य देयकों को बिलंबित करने के मामले को भी कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है और नोटिस जारी कर कोलारस बीईओ से जबाव तलब किया है। शिवपुरी में जनसुनवाई कलेक्टर के तत्काल और प्रभावी एक्शन लेने से सार्थक साबित हो रही है।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें