स्थानीय लोग बोले हो चुके 12 हादसे
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की मदद की। ग्रामीणों ने हमारे रिपोर्टर राजेश शर्मा को बताया कि यहां काम नियम को ताक पर रखकर चल रहा है। कोई चेतावनी नहीं लिखी, न ही सड़क पर पहले से कोई सिग्नल है, सड़क पर तीन बोरी रखकर डायवर्शन बना दिया जो तेजरफ्तार वाहन चालकों को नजर नहीं आता और हादसा हो जाता है। अंधेरा होते ही ज्यादा होते हैं, अब तक करीब दस, बारह हादसे हो चुके हैं।
शुरू से ही ठीक नहीं बना भ्रष्टाचार का बायपास
शिवपुरी का नया बायपास शुरू से ही घटिया बना है, इसकी रिपेयरिंग, निर्माण दयाल बाग की तरह लगातार जारी रहती है। फिर भी बार बार सड़क बंद करनी पड़ती है, इसके फेर में शहर की पुरानी बायपास पर हादसे का डर बना रहता है जबकि थीम रोड की सेहत भी भारी ओवर लोड ट्रकों से निपट रही है।
गडकरी जी ? सिर्फ 90 किमी में दो दो टोल पी रहे जनता का खून
शिवपुरी से ग्वालियर के बीच सिर्फ 90 किमी में दो टोल बूथ लोगों का खून पीने में लगे हुए हैं। जबकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी दावा करते हैं कि पचास किलो मीटर में एक टोल होगा। टोल वसूली के बाद भी सड़क ठीक न होना उचित नहीं। लोग बताते हैं कि जितनी राशि नए बायपास के ब्रिज के पुनर्निर्माण पर खर्च की जा चुकी उतने में चार नए ब्रिज बनकर तैयार हो चुके होते जिनसे हैवी ट्रक निकलते। लेकिन nhai को कोई लेना देना नहीं।
शिवपुरी से ग्वालियर ठिकड़े लगा रहे, कब होगा डामरीकरण
शिवपुरी से गुना और शिवपुरी से ग्वालियर का फोरलेन जबसे बना है तबसे उसकी रिपेयरिंग की जाती रही है, नवीन डामरीकरण की दरकार है लेकिन पुरानी सड़क पर थीगड़े लगाकर देश की अति व्यस्त आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को चलाया जा रहा है जिस पर छोटे वाहन सत्तर से अधिक नहीं चलाए जा सकते वरना पलटने का डर बना रहता है।
पिपरसमा रेलवे ब्रिज के ऊपर सुबह हुई थी ये दुर्घटना
आज सुबह करीब 5:00 बजे हाईवे पर पिपरसमा रेलवे ब्रिज के ऊपर एक एक्सीडेंट हुआ था। जिससे हाईवे पर जाम लग गया था उसे यातायात पुलिस द्वारा खुलवा दिया गया था। लेकिन हाईवे को वन बे किया गया और गुना की तरफ से आने वाले हैवी व्हीकल को शहर के अंदर से डायवर्ट किया गया, जब तक यह ट्रक हाईवे से नहीं हटे तब तक वन वे चालू रहा। ये जानकारी ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने दी जो खुद मौके पर गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें