Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शहर के नए बायपास पर सुबह के बाद शाम को फिर दुर्घटना, सड़क से उतरी स्कॉर्पियो, NHAI की लापरवाही, नहीं लगे संकेतक, बाल बाल बचा लक्ष्य सिरोलिया का परिवार, मथुरा से उज्जैन लौट रहा था CM डॉ मोहन यादव के गांव का रहने वाला लक्ष्य का परिवार, सुनिए क्या बोले पीड़ित video

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के नए बायपास का आधा अधूरा निर्माण यात्रियों की जान का दुश्मन बना हुआ है। NHAI की गंभीर लापरवाही के नतीजे में यहां रोज हादसे हो रहे हैं। आज गुरुवार को सुबह एक दुर्घटना हुई जिसके नतीजे में वाहन और सामान बीच सड़क पर होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया जिसके नतीजे में ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह ने एक तरफ का ट्रैफिक शहर से डायवर्ट किया जो दोपहर पश्चात जारी रहा। इधर शाम के करीब सात बजे नोहरीकला ब्रिज इलाके में फिर एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब सड़क पर जारी निर्माण कार्य का चेतावनी बोर्ड ओर सड़क डायवर्शन ठीक से न होने के चलते एक परिवार दुर्घटना में बाल बाल बच गया। हादसा तब हुआ जब ब्रांड न्यू स्कॉर्पियो में सवार लक्ष्य सिरोलिया के साथ छह परिजन मथुरा से उज्जैन लौट रहे थे। इसी बीच जब सड़क डायवर्शन का संकेत उन्हें नजर नहीं आया और अचानक सड़क बंद देखी तो उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो सड़क के नीचे उतार दी। गनीमत रही कि कोई खाई आदि नहीं थी जिससे परिवारजन बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि वे मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया CM डॉ मोहन यादव के गांव के रहने वाले हैं। उनकी न्यू कार पर अभी नंबर प्लेट लगना बाकी है इसी बीच हादसा हो गया। 
स्थानीय लोग बोले हो चुके 12 हादसे
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की मदद की। ग्रामीणों ने हमारे रिपोर्टर राजेश शर्मा को बताया कि यहां काम नियम को ताक पर रखकर चल रहा है। कोई चेतावनी नहीं लिखी, न ही सड़क पर पहले से कोई सिग्नल है, सड़क पर तीन बोरी रखकर डायवर्शन बना दिया जो तेज
रफ्तार वाहन चालकों को नजर नहीं आता और हादसा हो जाता है। अंधेरा होते ही ज्यादा होते हैं, अब तक करीब दस, बारह हादसे हो चुके हैं। 
शुरू से ही ठीक नहीं बना भ्रष्टाचार का बायपास
शिवपुरी का नया बायपास शुरू से ही घटिया बना है, इसकी रिपेयरिंग, निर्माण दयाल बाग की तरह लगातार जारी रहती है। फिर भी बार बार सड़क बंद करनी पड़ती है, इसके फेर में शहर की पुरानी बायपास पर हादसे का डर बना रहता है जबकि थीम रोड की सेहत भी भारी ओवर लोड ट्रकों से निपट रही है। 
गडकरी जी ? सिर्फ 90 किमी में दो दो टोल पी रहे जनता का खून
शिवपुरी से ग्वालियर के बीच सिर्फ 90 किमी में दो टोल बूथ लोगों का खून पीने में लगे हुए हैं। जबकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी दावा करते हैं कि पचास किलो मीटर में एक टोल होगा। टोल वसूली के बाद भी सड़क ठीक न होना उचित नहीं। लोग बताते हैं कि जितनी राशि नए बायपास के ब्रिज के पुनर्निर्माण पर खर्च की जा चुकी उतने में चार नए ब्रिज बनकर तैयार हो चुके होते जिनसे हैवी ट्रक निकलते। लेकिन nhai को कोई लेना देना नहीं। 
शिवपुरी से ग्वालियर ठिकड़े लगा रहे, कब होगा डामरीकरण 
शिवपुरी से गुना और शिवपुरी से ग्वालियर का फोरलेन जबसे बना है तबसे उसकी रिपेयरिंग की जाती रही है, नवीन डामरीकरण की दरकार है लेकिन पुरानी सड़क पर थीगड़े लगाकर देश की अति व्यस्त आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को चलाया जा रहा है जिस पर छोटे वाहन सत्तर से अधिक नहीं चलाए जा सकते वरना पलटने का डर बना रहता है।
पिपरसमा रेलवे ब्रिज के ऊपर सुबह हुई थी ये दुर्घटना
आज सुबह करीब 5:00 बजे हाईवे पर पिपरसमा रेलवे ब्रिज के ऊपर एक एक्सीडेंट हुआ था। जिससे हाईवे पर जाम लग गया था उसे यातायात पुलिस द्वारा खुलवा दिया गया था। लेकिन हाईवे को वन बे किया गया और गुना की तरफ से आने वाले हैवी व्हीकल को शहर के अंदर से डायवर्ट किया गया, जब तक यह ट्रक हाईवे से नहीं हटे तब तक वन वे चालू रहा। ये जानकारी ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने दी जो खुद मौके पर गए। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129