शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा का बुधवार को शिवपुरी आगमन हुआ। आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर विजयपुर जाने से पहले आप शिवपुरी आए। इस दौरान हवाई पट्टी पर चुनाव के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की। (सुनिए क्या कहा।)
विजयपुर और प्रदेश की जनता समझदार, वह कांग्रेस के षड्यंत्रों को कभी कामयाब नहीं होने देगी: विष्णुदत्त शर्मा
* श्योपुर की सीमा पर रोका काफिला, सड़क पर दिया धरना
शिवपुरी। विजयपुर विधानसभा के उप चुनाव में आज मतदान के दिन कांग्रेस और भाजपा की राजनीति उफान पर है। हैलीकॉप्टर से शिवपुरी आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का आरोप है कि वोटिंग के दिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आचार संहिता का उल्लंघन कर विजयपुर में जमे हैं और कांग्रेस हार की बौखलाट से दवाब की राजनीति कर रही है। मैं कांग्रेस की इस दूषित राजनीति का जवाब देने के लिए विजयपुर जा रहा हूं। कांग्रेस की दूषित राजनीति का जवाब जनता और भाजपा कार्यकर्ता देगा।
शिवपुरी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हार की बौखलाहट से योजनाबद्ध ढंग से दवाब की राजनीति कर रही है। आदिवासी भाई और बहिनों को दवाब की राजनीति करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कांग्रेस ने टिकिट दिया है। फिर आकर कांग्रेस के नेता लगातार क्षेत्र में आकर दवाब की राजनीति कर रहे हैं। उसका जवाब देने के लिए मैं आया हूं। कांग्रेस की इस तरह की दूषित और दवाब की राजनीति नहीं चलेगी और कांग्रेस ने जिस तरह से वातावरण का निर्माण करने का प्रयास किया है वह दुभाग्य जनक है। कांग्रेस हमेशा लगातार झूठ बोलने की राजनीति करती रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस की दवाब की राजनीति का जवाब जनता तो दे ही रही है। भाजपा कार्यकर्ता भी इसका जवाब देंगे। भाजपा का कार्यकर्ता एक-एक बूथ पर तैयार है।
श्योपुर की सीमा पर रोका काफिला, सड़क पर दिया धरना
प्रेसवार्ता के बाद वीडी शर्मा शिवपुरी से कार में सवार होकर श्योपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन उनके श्योपुर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने बांसरैया गांव में रोक लिया। इसके बाद वो वहीं सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए।यहां उन्होंने कहा कि हमने आचार संहिता का सम्मान करते हुए श्योपुर की सीमा के बाहर धरना प्रदर्शन किया हैं, लेकिन कांग्रेस ने आचार सहिता का उलंघन करते हुए गोली चलवाई जिससे आदिवासी प्रभावित हो सके। इतना नहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस के बाहरी नेता विजयपुर में डटे रहे। इन दोनों मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराने की मांग श्योपुर प्रशासन से की है।इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री राकेश शुक्ला, पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक देवेन्द्र जैन, विधायक महेन्द्र यादव, विधायक रमेश खटीक, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा, पूर्व विधायक जशवंत सिंह जाटव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पलिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें