फिल्मों में मिल चुका था काम
उसके दोस्त आशीष राजावत ने बताया, 'वह मुंबई में मॉडलिंग कर रहा था। उसे दो फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका था। 5 दिन पहले ही अपने घर ग्वालियर लौटा था।उसके दोस्त आशीष राजावत ने बताया, 'वह मुंबई में मॉडलिंग कर रहा था। उसे दो फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका था। 5 दिन पहले ही अपने घर ग्वालियर लौटा था।
फोरलेन बायपास की सिंगल लें बनी हादसे की वजह
बता दें कि शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन के शहर से निकले नए बायपास पर नोहरी ब्रिज डेमेज होने से रोज हादसे होते हैं। Nhai की लापरवाही से ट्रैफिक एक लेन से निकलता है, कल रात भी जब सिंगल लेन चालू थी तभी बाइक में सामने से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर दे मारी। परिजन ने बताया कि शिवपुरी में नेशनल हाईवे पर नौहरी रेलवे पुलिया के पास मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसके चलते गाड़ियों को एक ही तरफ से निकाला जा रहा है। यही वजह रही कि बाइक और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। अगर हाईवे की दोनों पट्टियां चालू होतीं तो यह दुर्घटना नहीं होती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें