शिवपुरी। दिव्यांगता अभिशाप नहीं है शासन भी हर सीढ़ी पर उनके साथ खड़ा है यदि आप उन्हें संबल देंगे तो वे एक दिन ऊंची उड़ान भरेंगे, यह बात शहर के फतेहपुर स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में शुक्रवार को जिलेभर से आए दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एपीसी आईईडी हरीश शर्मा ने कही। इस प्रशिक्षण में करीब 100 अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने भी अभिभावकों को संबोधित किया और दिव्यांग बच्चों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी अतरसिंह राजौरिया, मुकेश पाठक के अलावा डाईट प्राचार्य एमयू शरीफ, व्याख्यता रोहणी अवस्थी, जितेन्द्र गुप्ता ने भी अभिभावकों को प्रशिक्षित किया, वहीं शिवपुरी एमआरसी प्रदीप शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, सुधीर शर्मा ने भी दिव्यांग बच्चों के हितों को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। इस प्रशिक्षण के दौरान एमआरसी हुकुम सिंह, जफर मोहम्मद, जितेन्द्र दीवाना सहित वार्डन राकेश कुशवाह, मंगलम से मुकेश झा सहित जिला परियोजना कार्यालय से उदयभान सिंह यादव, मौजूद रहे। इस पूरे प्रशिक्षण के दौरान अभिभावकों को प्रशिक्षणकर्ताओं ने बार-बार यह नसीहत दी कि वे अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें रखें और प्रतिदिन समय पर स्कूल भेजें।(फोटो- जिलेभर से आए दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षण देते अधिकारी।)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें