शिवपुरी। नव वर्ष के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी खाटू नरेश श्री श्याम सरकार की शोभा यात्रा 1 जनवरी को शिवपुरी में निकाली जाएगी। शिवपुरी शहर में 1 जनवरी 2025, बुधवार को समय दोपहर 1 बजे से यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर गाँधी चौक से प्रारम्भ होकर धर्मशाला रोड़, आर्यसमाज रोड़, कस्टम गेट, टेकरी सदर बाजार होते हुऐ माधव चौक चौराहा पर महा आरती होगी । जिस मे श्याम बाबा की सवारी निकाली जायेंगी व भव्य दरबार दर्शन, प्रसाद वितरण एवं महाआरती की जायेंगी ।
उक्त पुण्य प्रदायी आयोजन में आप सहपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है।
बाबा की शोभा यात्रा में पधार कर अधिक से अधिक अक्षय पुण्य के भागी बने एवं श्याम कृपा प्राप्त करें। निवेदक श्री श्याम भक्त परिवार, शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें