Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: कांग्रेस के कद्दावर विधायक केपी सिंह के घुर विरोधी प्रीतम लोधी ने किया धमाका, बोले, पूर्व आरक्षक सौरभ के पास मिली संपत्ति, कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह की काली कमाई, सौरभ की मां उमा शर्मा केपी की दूसरी पत्नी, DNA टेस्ट की कर डाली मांग, देखिए VIDEO

रविवार, 29 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ईडी के छापे के बाद से मध्य प्रदेश के आरटीओ पदस्थ रहे पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा Saurabh Sharma Case इन दिनों देश भर में छाए हुए हैं। नगदी, सोना, चांदी के असीमित भंडार ने उन्हें खासी चर्चा में ला दिया है। इसी बीच शनिवार को उन्हीं से जुड़े एक सनसनीखेज बयान ने धमाका कर डाला है। ये बयान बीजेपी BJP के विधायक MLA प्रीतम लोधी का है जो कांग्रेस के कद्दावर विधायक केपी सिंह के घुर विरोधी हैं। आज मीडिया के समक्ष पिछोर विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगा डाला है। प्रेस वार्ता कर बीजेपी विधायक ने कहा कि भोपाल में सौरभ शर्मा के पास जो संपति मिली है, वह पूर्व विधायक केपी सिंह की काली कमाई है। जो पूर्व विधायक ने रेत, पत्थर व शराब के कारोबार में कमाई थी। इतना ही नही विधायक प्रीतम ने सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा को पूर्व विधायक केपी सिंह की दूसरी पत्नी बताया और कहा कि सौरभ का डीएनए करा लिया जाए तो साफ हो जाएगा कि वह केपी सिंह का दत्तक पुत्र है। इसके अलावा कई आरोप विधायक लोधी ने पूर्व विधायक सिंह पर लगाते हुए प्रशासन से इस मामले में पूर्व विधायक केपी सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा को पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र बताते हुए डीएनए टेस्ट की मांग कर डाली। साथ ही कहा कि करोड़ो, अरबो का मामला है, सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व आरक्षक के पास इतना पैसा कहां से आया और परिवहन विभाग में इसकी भर्ती किसने कराई, प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए। प्रीतम के इस बयान से राजनीति में तूफान आ गया है।  इस गंभीर आरोप को लेकर पूर्व विधायक केपी सिंह ने ये कहा
केपी बोले- ऐसे झूठे आरोपों पर कुछ नहीं कहना चाहता
• भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं?
केपी सिंहः ऐसे झूठे आरोपों पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता।
■ सवालः आपके ऊपर यह भी आरोप लगाए गए हैं कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां जो संपत्ति मिली, वह आपकी है?
केपी सिंहः पहले भी कह चुका हूं कि मैं झूठे आरोपों पर कुछ नहीं कहना चाहता।
सवालः क्या आप सौरभ को जानते हैं? केपी सिंहः नहीं।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129