Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: भीषण गैस टैंकर ब्लास्ट में 11 की मौत, आग की चपेट में आए 40 वाहन, 35 लोग झुलसे, देखिए VIDEO

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Jaipur Bhankrota Tanker Blast: राजधानी जयपुर में आज सुबह गैस टैंकर ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लगी भीषण आग ने 40 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया वहीं, 35 लोग झुलसे और 14 लापता बताए जा रहे हैं। जयपुर के भांकरोटा इलाके में अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, इसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ। इस दुर्घटना में 11 लोग जिंदा जल गए तथा 35 से ज्यादा झुलस गए। परिवहन विभाग अब जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड हादसे की जांच कराएगा। इसके लिए कमेटी गठित होगी। जिसमें परिवहन, एनएचएआई, पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। LPG टैंकर अजमेर की ओर से जयपुर आ रहा था। DPS स्कूल के पास टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी। नोजल से करीब 18 टन गैस फैलकर 200 मीटर के दायरे में गैस का चैंबर बन गया। कुछ ही सेकेंड में टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों में आग लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। NDRF की गणना के अनुसार कुल 40 वाहन जल गए। जिनमें 29 ट्रक, 5 कार, 3 मोटरसाइकिल, 2 बस और एक ऑटो शामिल है। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए
भीषण आग और तबाही
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। घटना स्थल पर खड़ी एक स्लीपर बस में 34 यात्री सवार थे। बस पूरी तरह जल गई, जिसमें 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, कई पक्षी आग की लपटों में जल गए। एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया, जिससे उसकी आंखें भी जल गईं। अस्पताल में एक ऐसी लाश पहुंची, जिसका केवल धड़ बचा था, सिर और पैर गायब थे।
इलाके में दहशत
धमाके के छह घंटे बाद तक इलाके में घुटन और आंखों में जलन महसूस हो रही थी। आसपास की कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। गेल इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूर कच्चे तेल की पाइपलाइन सुरक्षित है, लेकिन इलाके में भारी नुकसान हुआ है।
सीएम भजनलाल अस्पताल पहुंचे
पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50.50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। जांच और राहत कार्य के बीच सीएम भजनलाल अस्पताल घायलों को देखने पहुंचे। इधर अग्निकांड के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। घायल यात्रियों को जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लापता लोगों की तलाश और मृतकों की पहचान का काम जारी है। यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की दर्दनाक तस्वीर पेश करता है। प्रशासन से लेकर आम नागरिक तक, सभी के लिए यह चेतावनी है कि सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए।
देश भर में शोक की lehr
जयपुर के भांकारोटा में शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड ने देशभर को झकझोर दिया है। इस हादसे से रूह कंपा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक झकझोर देने वाली तस्वीर घटनास्थल और एसएमएस अस्पताल मोर्चरी से सामने आई है, जिसे देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, जिस टैंकर में हादसा हुआ, उसके ड्राइवर के अवशेष सिर्फ इतने बच्चे थे कि वह एक पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए। उसके बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए।
टैंकर में कैसे हुआ ब्लास्ट? सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि भांकरोटा में डीपीएस स्कूल के सामने एलपीजी से भरा टैंकर यू.टर्न लेते समय एक ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस चैंबर बन गया। टक्कर के साथ ही जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। कुछ सेकेंड में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई।
इनकी हुई मौत
जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिनमें एक महिलाए दो पुरुष की पहचान नहीं हुई है। एक अज्ञात शव को पॉलिथीन में लाया गया है। जिनमें से दो शवों की पहचान हरलाल पुत्र नानूराम निवासी राजपुरा और शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी रायबरेली यूपी के रूप में हुई हैं। वहीं, अन्य मृतकों के शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे में ये लोग हुए घायल
गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36), निर्मला (68), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लालाराम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), हरलाल (29), शिवा (32), राजू (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश (18), शबनम (24), फिजन (20), राजूलाल (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24)
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीषण हादसे को देखकर रुह कांप उठी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। ऐसे लगा जैसे रात के अंधेरे में सूरज निकल आया हो और फिर अचानक चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग जलते हुए अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने का साहस कोई नहीं जुटा पा रहा था। हर कोई खुद की जान बचाने की जुगत में इधर.उधर भागते नजर आए।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129