Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: भीषण गैस टैंकर ब्लास्ट में 11 की मौत, आग की चपेट में आए 40 वाहन, 35 लोग झुलसे, देखिए VIDEO

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Jaipur Bhankrota Tanker Blast: राजधानी जयपुर में आज सुबह गैस टैंकर ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लगी भीषण आग ने 40 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया वहीं, 35 लोग झुलसे और 14 लापता बताए जा रहे हैं। जयपुर के भांकरोटा इलाके में अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, इसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ। इस दुर्घटना में 11 लोग जिंदा जल गए तथा 35 से ज्यादा झुलस गए। परिवहन विभाग अब जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड हादसे की जांच कराएगा। इसके लिए कमेटी गठित होगी। जिसमें परिवहन, एनएचएआई, पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। LPG टैंकर अजमेर की ओर से जयपुर आ रहा था। DPS स्कूल के पास टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी। नोजल से करीब 18 टन गैस फैलकर 200 मीटर के दायरे में गैस का चैंबर बन गया। कुछ ही सेकेंड में टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों में आग लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। NDRF की गणना के अनुसार कुल 40 वाहन जल गए। जिनमें 29 ट्रक, 5 कार, 3 मोटरसाइकिल, 2 बस और एक ऑटो शामिल है। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए
भीषण आग और तबाही
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। घटना स्थल पर खड़ी एक स्लीपर बस में 34 यात्री सवार थे। बस पूरी तरह जल गई, जिसमें 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, कई पक्षी आग की लपटों में जल गए। एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया, जिससे उसकी आंखें भी जल गईं। अस्पताल में एक ऐसी लाश पहुंची, जिसका केवल धड़ बचा था, सिर और पैर गायब थे।